रक्सौल।( vor desk )। नेपाल के गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडो- नेपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने नेपाल के बीरगंज महानगर पालिका के नवनिर्वाचित मेयर राजेश मानसिंह को बीरगंज महा नगर पालिका कार्यालय में जाकर शुभकामनाएं दी।साथ ही जुड़वा शहर रक्सौल की ओर से स्मृति चिन्ह एवं दोशाला देकर सम्मानित किया । उक्त अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा रक्सौल और वीरगंज जुडवा शहर की तरह है। हमारी संस्कृति और विरासत एक है। उन्होंने नवनिर्वाचित मेयर से सर्वप्रथम सरिसवा नदी प्रदूषण मुक्ति हेतु बीरगंज के उद्योग के कचरे व रसायन की गंदगी से मुक्त कराने की दिशा में कदम उठाने की मांग की।वहीं, रक्सौल से बीरगंज जाने वाले वाहन की एंट्री का समय संध्या 4:00 बजे से 6:00 बजे तक कराने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे दोनों शहर के बीच में आवाजाही के दृष्टिकोण व्यापारी समेत सीमाइ क्षेत्र के लोगों को सभी तरह की सुविधा मिल सकेगा। वहीं, रात्रि में बॉर्डर बंद करने का समय पहले की तरह रात 11:00 बजे तक करवाने का अनुरोध किया गया। इस दौरान रक्सौल से बीरगंज जाने वाली निजी गाड़ियों से नगर पालिका के नाम पर अवैध वसूली बंद कराने का अनुरोध किया ।इन सभी बातों पर बीरगंज के मेयर राजेशमान सिंह ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए कहा सरिसवा नदी को साफ करना हमारे चुनावी घोषणा पत्र में है और हम इस पर यथाशीघ्र कार्य करेंगे तथा अवैध वसूली तत्काल बंद कराने का आश्वासन दिया। अन्य सभी मांगों पर अपनी पहल करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा भारत नेपाल मैत्री सदा के लिए अमर है अमर रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में धर्मराज साह ,देश बंधुकुमार, रमेश गुप्ता ,राम कुमार गुप्ता, विकास कुमार ,राजेश केसरी वाल आदि उपस्थित रहे।