Tuesday, November 26

दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को नित्य जीवन सहायक यंत्र के निःशुल्क वितरण हेतु पंजीकरण सह परीक्षण शिविर 2 जून को:विधायक प्रमोद सिन्हा

रक्सौल।( vor desk )। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय(भारत सरकार) की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठजनों को नित्य जीवन सहायक यंत्र एवं उपकरणों के निःशुल्क वितरण के लिए पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।इसकी जानकारी क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने स्थानीय भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत शिविर का आयोजन रक्सौल में होगा। उन्होंने कहा कि हमारे स्थानीय सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल जी इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं।जो इतनी व्यस्तता के बाद भी रक्सौल वासियों पर अपनी नजर बनाए रखते हैं। इस जनकल्याणी योजना की शुरुआत सह परीक्षण शिविर का आयोजन छौड़ादानो, आदापुर एवं रक्सौल प्रखंड हेतु रक्सौल अनुमंडल परिसर में आगामी 2 जून को पीएम नरेंद्र मोदी व सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के निर्देशानुसार किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा पूरे देश में आर्थिक एवं शारीरिक रूप से कमजोर वर्ग के हित में योजनाएं यथा एडिप योजना (दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण हेतु सहायता के लिए) एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना (बीपील श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था से संबंधित किसी भी प्रकार की दिव्यांगता / शारीरिक रूप से कमजोर वरिष्ठ नागरिकों को नित्य जीवन सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए) प्रारंभ की गई है। जहां तक इन योजनाओं के क्रियान्वयन का संबंध है, एलिम्को इन दोनों योजनाओं के लिए प्रमुख क्रियान्वयन संस्था है।उपर्युक्त योजनाओं का क्रियान्वयन दो चरणों में किया जाएगा। इन चयनित लाभार्थियों के बीच उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाएगा। एडिप योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज जरूरी है।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना का लाभ के लिए व्यक्ति को भारत का वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष और उससे अधिक आयु) का होना आवश्यक है।
पहचान प्रमाण आधार कार्ड या आधार कार्ड के लिए आवेदन ( आधार नामांकन पावती)। यदि लाभार्थी के पास आधार कार्ड नही है तो पहचान के उद्देश्य के लिए निर्देशित पहचान दस्तावेजों में से कोई भी स्वीकार्य होगा। विधायक श्री सिन्हा ने इस जनकल्याणी योजना की शुरुआत रक्सौल से करने के लिए सांसद डॉ संजय जायसवाल के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इससे दिव्यांगजनो व वृद्धजनों को काफी फायदा होगा।

इस मौके पर रक्सौल संगठन जिलाध्यक्ष वरुण सिंह ,जिला महामंत्री गणेश यादव, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, युवा मोर्चाध्यक्ष मनीष दुबे ,किसान मोर्चाध्यक्ष अरविंद सिंह, नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ, देशबंधु गुप्ता अतिपिछड़ा अध्यक्ष धर्मराज साह, इन्द्रासन पटेल ,पूर्व मुखिया सुबोध गुप्ता ,रणवीर शर्मा इत्यादि लोग मौजूद थे।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!