रक्सौल।(vor desk)।पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक गुरुवार को रक्सौल प्रखंड के लौकरिया पंचायत में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक कार्य की प्रगति का जांच करने हेतु पहुंचे।
उन्होंने लौकरिया पंचायत में नल जल योजना, नली-गली योजना, विद्यालय ,स्वस्थ केंद्र, पीडीएस दुकान, सड़क की स्थिति, मनरेगा कार्य , प्रधानमंत्री आवास योजना , पंचायत सरकार भवन , पेंशन योजना, राजस्व संबंधित मामले , खेल मैदान , बाढ़ आपदा , आगनबाडी केंद्र, सामुदायिक शौचालय आदि के बारे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित पदाधिकारियों से कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी हासिल की।
जिलाधिकारी श्री अशोक ने स्थानीय मुखिया अशोक कुमार सिंह एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि लौकरिया पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि शीघ्र उपलब्ध कराएं।अमृत सरोवर हेतु भूमि चिन्हित करें।खेल मैदान को विकसित करें ।
जिन वार्डों में नल जल की व्यवस्था नहीं है 3 दिन के अंदर हर परिवार को शतप्रतिशत पानी मुहैया कराएं ।मनरेगा द्वारा पैईन की खुदाई एवं सड़क निर्माण का कार्य कराया जाए।पीडीएस दुकानदारों द्वारा खाद्यान्न का वितरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए ।क्षेत्र में सुखेत मॉडल के अनुसार ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु भूमि चिन्हित किया जाय।
भ्रमण के दौरान वे लौकरिया हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर -सह-अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे।
स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स की उपस्थिति, नर्स की उपस्थिति, आवश्यक दवा की उपलब्धता,साफ सफाई, एईएस वार्ड में बेड एवं आवश्यक दवा की उपलब्धता को उन्होंने स्वयं देखकर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
अस्पताल के प्रभारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा बताया गया कि वहां एक नई एंबुलेंस की आवश्यकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि एंबुलेंस मुहैया कराए जाएंगे।
इस अवसर पर मुखिया अशोक कुमार सिंह , अनुमंडल पदाधिकारी आरती, प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्दीप सौरभ,, अंचलाधिकारी विजय कुमार,रक्सौल पीएचसी प्रभारी डॉ एसके सिंह,सीडीपीओ रीमा कुमारी समेत सभी वार्ड सदस्य एवं गणमान्य स्थानीय ग्रामीण महिला/ पुरुष उपस्थित थे।