रक्सौल। ( vor desk )।मरीजों को ठीक करने में एवं
कोरोना काल में नर्सों के योगदान को पूरी दुनिया याद रखेगी। अगर नर्सें नहीं होती तो सभी अस्पतालों में एवं पूरे देश में बहुत बुरा हाल होता, इसलिए इनकी सेवा अतुलनीय है, जिसका मूल्य नहीं चुकाया जा सकता है। उक्त बातें कपड़ा बैंक की निदेशिका ज्योति राज गुप्ता ने कपड़ा बैंक के कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों को सम्मानित करते हुए कहा।
इस अवसर पर प्रो. किरण बाला ने कहा कि डॉक्टर तो हमें दवा देते हैं, लेकिन उसको सही ढंग से परोसने का काम नर्स दीदी ही करती है। उक्त अवसर पर रक्सौल की वरीय नर्स विजयलक्ष्मी, देवन्ति देवी ,राधा देवी सुनैना देवी एवं एसआरपी हॉस्पिटल से आई मार्था, कौशल, रीमा एवं अन्य सभी को सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर प्रोफेसर किरण बाला, सुमित्रा देवी, पूनम गुप्ता, चंपा देवी, रानी गुप्ता, कौशल्या देवी, बेबी गुप्ता, मधु गुप्ता, मधु रमेश गुप्ता, प्रियंका रंजन, रीता देवी व सरोज गुप्ता आदि महिलाएं मौजूद थी।