रक्सौल।( vor desk )।ईद-उल-फितर का पर्व रक्सौल अनुमण्डल समेत संपूर्ण सीमाई क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही ईद की नमाज अदा करने को लेकर इबादतगाहों में रोजेदारों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इसके बाद मौलानाओं ने इबादत के लिए आए मोमिनों को जीवन जीने का सबक पढ़ाने की तकरीरें कीं। अकीदत से ईद की नमाज अदा करने के बाद लाखों हाथों ने वतन में शांति और सबकी खुशहाली की दुआएं मांगी। वैश्विक महामारी कोरोना काल की दो ईद बीतने के बाद मंगलवार को तीसरी ईद के मुबारक मौके पर लोग दिल खोलकर एक-दूसरे के गले मिले और ईद की बधाई दी। इस वर्ष की ईद को लेकर क्या बच्चे क्या बूढ़े सबका जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था।इस बीच,रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रक्सौल विधान सभा क्षेत्र में घूम घूम कर ईद की मुबारकवाद दी।तो,नरकटिया के राजद विधायक डॉ शमीम अहमद ने भी क्षेत्रवासियों को ईद की मुबारकबाद दी।
बड़ी जामा मस्जिद में हुई नमाज:
ईद के अवसर पर मुख्य पथ स्थित बड़ी जामा मस्जिद को खूब सजाया गया था।सुबह मस्जिद के नमाज अदा की गई। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले मिल कर ईद की बधाई दी व मुख्य रूप से सेवईयां पीते नजर आएं।
इस दौरान प्रशासन शांति-सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता तैयारी की थी।
मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार व इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर समेत पुलिस बल मौजूद रहे।
वहीं,इस दौरान रक्सौल जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद जैद साहब, सदर हाजी अकील अहमद, नायब सदर शमीम अहमद, सचिव डॉ. हाजी मसीउल्लाह, खजांची नियाज अहमद उर्फ सोनू, उपसचिव सोहेल अहमद एवं नायब आलम, मो. ईरशाद, समसुद्दीन आलम, अशरफ आलम अलाउद्दीन आलम, ईरशाद अहमद, हाजी कलीम, नेशार अहमद, परवेज आलम, सोनू आलम, नौशाद आलम व मोहमद क्रांति, नुरूलाह खान,नेयाज अहमद,इम्तियाज अहमद आदि मौजूद थे।
इंटरनेट मीडिया पर बधाइयों में दिखा सद्भाव और प्रेम
इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर ईद की मुबारकबाद और बधाइयों का दौर पूरे दिन चलता रहा। दो वर्ष बाद जबर्दस्त उत्साह के साथ ईद पर गले मिलते देख लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी एक-दूसरे को ईद की बधाई देते नजर आए। तरह-तरह की लिखावट और कलाकृति से सजे बधाई संदेश इंटरनेट मीडिया पर तैरते रहे।
भाईचारा, प्रेम व खुशियों का त्योहार है ईद : रामबाबू
रक्सौल। भाईचारा, प्रेम व खुशियों का त्यौहार है। उक्त बातें रक्सौल महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी सह राजद नेता रामबाबू यादव ने विभिन्न क्षेत्रों में घूमने के बाद लोगों को बधाई देते हुए कहा। इस दौरान वे खिरलीचिया, जोकियारी, शीतलपुर, डुमरिया, महदेवा, अंधरा पकही, कलवारी मझरिया, हरकटवा, बिशन पुरवा, भेड़ियारी, रामपुर, सिरिसिया, आदि गांव में घूम कर लोगो को ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया। मौके पर सहबूदीन अंसारी, भोला यादव, मोहम्मद जुबेर आलम, आसिफ बाबू, मुखिया मनोज यादव, अबरार आलम आदि उपस्थित रहे।