रक्सौल ।(vor desk )।मंगलवार को रक्सौल रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट चेकिंग का विशेष अभियान चलाया गया. रेल अनुमंडल बेतिया स्थित रेल न्यायिक दंडाधिकारी राजीव पाण्डेय के नेतृत्व में चले चेकिंग अभियान के दौरान 78 लोगों को हिरासत में लिया गया. जिसमें 32 लोग बिना टिकट यात्रा करने वालों में शामिल थे, जबकि 46 लोगों को आरपीएफ के द्वारा रेलवे एक्ट के अलग-अलग मामले में हिरासत में लिया गया था. हिरासत में लिये गये लोगों को दंडाधिकारी श्री पाण्डेय के सामने प्रस्तुत कर रक्सौल में ही जुर्माने की कार्रवाई पूरी कर रिहा किया गया.
समाचार लिखे जाने तक रक्सौल में चेकिंग और जुर्माने की प्रक्रिया जारी थी और लगभग 52 हजार रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया था. रेल अधिकारियों ने बताया कि इस तरह का चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा. रक्सौल में पटना जाने वाली इंटरसीटी, समस्तीपुर से आयी सवारी गाड़ी, नरकटियागंज से आयी सवारी गाड़ी के साथ-साथ सत्याग्रह और मिथिला एक्सप्रेस में भी चेकिंग करायी गयी थी.
मौके पर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह, डीसीआई संजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर ऋतु राज कश्यप, जीआरपी के प्रभारी थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह के साथ-साथ चेकिंग दल के इंचार्ज समीर कुमार मिश्र, सीआइटी सतीश कुमार, सुधीर कुमार मिश्र, चेकिंग स्टॉफ जे ए खान, एस अंसारी, विरेन्द्र प्रसाद, प्रवीण कुमार, नरेन्द्र पाल, एसपी गुप्ता, राज कुमार साह सहित रेल न्यायालय बेतिया के पेशकार आनंद कुमार, आदेशपाल राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.