Sunday, November 24

भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा बीरगंज में एथलेटिक्स मिट 2022 आयोजित

  रक्सौल।( vor desk )।आजादी के अमृत महोत्सव (भारत @ 75) के समारोह के हिस्से के रूप में वीरगंज में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने रविवार  को वीरगंज के नारायणी स्टेडियम में एक दिवसीय एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया।इसमें  भारतीय महावाणिज्य दूतावास, नेपाल पुलिस, बीरगंज नगर निगम, दूरसंचार विभाग, बिजली विभाग, ज्ञाना अकादमी, डीपीएस और डीएवी आरबी केडिया स्कूल और बीरगंज के सिविल सोसाइटी के लगभग सौ एथलीटों ने बैठक में भाग लिया।  मीट के दौरान सात ट्रैक इवेंट (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1600 मीटर, 4×100 मीटर रिले और 4×400 मीटर रिले) और चार फील्ड इवेंट (लॉन्ग जंप, हाई जंप, डिस्कस थ्रो और शॉट पुट) आयोजित किए गए।

   एथलेटिक्स मीट को भारतीय महावाणिज्य दूत नितेश कुमार ने सुबह 6 बजे झंडी दिखाकर रवाना किया।  कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित किए गए और प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह का प्रदर्शन किया।  प्रत्येक प्रतियोगिता में तीन पुरस्कार थे: स्वर्ण, रजत और कांस्य।  कुल मिलाकर 53 पुरस्कार विजेताओं को व्यक्तिगत स्पर्धा के लिए 51, सर्वश्रेष्ठ एथलीट के लिए 1 शील्ड और सर्वश्रेष्ठ टीम के लिए 1 ट्रॉफी विजेताओं को महावाणिज्य दूत नितेश कुमार द्वारा प्रदान किए गए। 

बीरगंज नगर निगम की टीम को सर्वश्रेष्ठ टीम और उसी टीम की सुश्री संगीता यादव को मीट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।  प्रदर्शन के मामले में सशस्त्र पुलिस बल दूसरे स्थान पर था, उसके बाद डीएवी आरबी केडिया स्कूल और भारत के महावाणिज्य दूतावास थे।


 बता दे कि लगभग दो दशक पहले अपनी स्थापना के बाद से बीरगंज में भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित यह पहली एथलेटिक्स मीट थी।  आयोजन का उद्देश्य स्वास्थ्य और फिटनेस के महत्व को रेखांकित करना और लोगों के बीच संबंधों को बढ़ावा देना और बीरगंज के विभिन्न सरकारी विभागों और नागरिक समाजों के बीच वाणिज्य दूतावास के साथ सद्भाव, समन्वय और सहयोग का पोषण करना था।  यह आयोजन बेहद सफल रहा क्योंकि शौकिया और पेशेवरों दोनों ने प्रतिस्पर्धा की और अपनी सीमा को आगे बढ़ाया। श्री कुमार ने इस मौके पर कहा कि- भारत का महावाणिज्य दूतावास भविष्य में भी कई सहभागी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।


कौन कौन हुए सम्मानित:पुरुषों की सौ मीटर की दौड़ में  गोल्ड मेडल विजेता अवधेश कुमार यादव ,सिल्वर आलोक गुप्ता ब्रॉन्ज राजकुमार उरांव ,सोलह सौ मीटर दौड़ में गोल्ड अमरनाथ साह गौड़ ,सिल्वर बिलास पटेल, ब्रॉन्ज सोब बहादुर, दो सौ मीटर दौड़ में गोल्ड अदेश कुमार यादव ,सिल्वर अनिल कुमार, ब्रॉन्ज दुर्गाराज, चार सौ मीटर दौड़ में गोल्ड विजेता आलोक गुप्ता ,सिल्वर अदेश कुमार यादव, ब्रॉन्ज सूरज पटेल, आठ सौ मीटर दौड़ में गोल्ड विजेता आलोक गुप्ता ,सिल्वर सूरज पटेल, ब्रॉन्ज दुर्गाराज भोलन, लम्बी कूद में गोल्ड विजेता अनिल कुंवर, सिल्वर जाबेद अंसारी ब्रॉन्ज रोशन भंडारी ,ऊंची कूद में गोल्ड विजेता जाबेद अंसारी, सिल्वर दिनेश चौरसिया ,ब्रॉन्ज इंताज मिया, चक्का फेंक गोल्ड विजेता  चंदेश्वर पटेल, सिल्वर नितेश कुमार, ब्रॉन्ज रबिन श्रेष्ठा ,चार गुणा सौ मीटर रिले दौड़ में गोल्ड विजेता आलोक गुप्ता, नितेश पटेल दिपेंद्र यादव अदेश कुमार यादव, सिल्वर विजेता रोशन भंडारी दुर्गाराज भोलन, अनिल कुंवर, राजकुमार उरांव, ब्रॉन्ज विजेता एम वेंकैटया, नितेश कुमार ,मनीष कुमार ,नवजीत गगोइ, चार गुणा चार सौ मीटर रिले दौड़ में गोल्ड विजेता आलोक गुप्ता, सूरज पटेल ,अदेश कुमार यादव आशीष बैठा ,सिल्वर विजेता सोब बहादुर ढुरेल ,बिनोद थापा, ओमप्रकाश चौधरी, अकलेश यादव, ब्रॉन्ज विजेता नितेश कुमार, प्रशोत्तम कुमार ,मनीष कुमार, नवजोत गगोइ, गोला फेंक गोल्ड विजेता रबिन श्रेष्ठा, सिल्वर विजेता चंदेश्वर पटेल ,सुनील माझी व लड़कियों की दौड़ प्रतियोगिता में सौ मीटर दौड़ में गोल्ड विजेता प्रीति पटेल (बीएमसी )सिल्वर विजेता राशिदा प्रवीण (डीएवी आर बी केडिया स्कूल )ब्रॉन्ज विजेता डॉली अग्रवाल (डीएवी आर बी केडिया) स्कूल दो सौ मीटर दौड़ में गोल्ड विजेता संगीत यादव (बीएमसी) सिल्वर विजेता प्रीति पटेल (बीएमसी) ब्रॉन्ज विजेता डॉली अग्रवाल (डीएवी आर बी केडिया स्कूल),, गोला फेंक गोल्ड विजेता संगीत यादव (बीएमसी) सिल्वर विजेता स्नेहा महतो (डीएवी आर बी केडिया स्कूल ),ब्रॉन्ज विजेता कुलसुम खातून (बीसीएम )चक्का फेंक गोल्ड मेडल विजेता संगीत यादव (बीएमसी ),सिल्वर विजेता प्रसिद्दि आनंद (डीएवी आर बी केडिया स्कूल )ब्रॉन्ज़ विजेता स्नेहा महतो (डीएवी आर बी केडिया स्कूल)रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!