रक्सौल।(vor desk )।सीमावर्ती क्षेत्र में अपराध की घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे दो लोगों को पुलिस ने आर्म्स के साथ दबोचा है।रक्सौल पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की देर शाम इन्हें पकड़ा । इसकी पुष्टि करते हुए रक्सौल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूचना मिलते ही दिल्ली-काठमांडू को जोड़ने वाले मुख्य पथ पर घेराबंदी कर वाहन जांच शुरू किया। दोनो बाइक पर सवार थे,जो,पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर भागने लगे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें खदेड़ कर दबोचा।दोनो की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के बड़ा परेउवा मुहल्ला वार्ड संख्या 1 निवासी नईम खान के पुत्र मुमताज खान (32 वर्ष)और फैयाज खान ( 30 वर्ष )के रूप में हुई है।
मुमताज और फैयाज बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे
मुमताज व फैयाज के पास से दो जिंदा कारतूस एवं एक 315 बोर का देशी पिस्टल बरामद हुआ।साथ ही बीआर 05 एई 7291 नंबर की होंडा साइन बाइक को नियंत्रण में लिया गया,जिस पर वे सवार थे। थानाध्यक्ष ठाकुर ने बताया कि दोनों युवक नशे में थे। दोनों नेपाल से शराब का सेवन कर आये थे। पुलिस दोनों युवकों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है। पुलिस ने संदेह व्यक्त किया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी थी। फिलहाल,वे किस घटना को अंजाम देने के फिराक में थे,इसका खुलासा नहीं हो सका है।
बताया गया है कि पुलिस ने उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।दोनो का क्राइम हिस्ट्री पुलिस खंगालने में जुटी है।