रक्सौल।( vor desk)।भारत के आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर द्विपक्षीय रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए जिला प्रशासन (पूर्वी चंपारण) व नेपाल स्थित भारतीय महावाणिज्य दुतावास(वीरगंज ) द्वारा ‘भारत- नेपाल फ्रेंडशिप दौड़ ‘का आयोजन किया गया।
मंगलवार की सुबह 7 बजे रक्सौल-वीरगंज मैत्री पुल से दौड़ का शुभारंभ पूर्वी चम्पारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक,एसपी डॉ कुमार भारतीय आशिष, नेपाल के पर्सा जिला के जिलाधिकारी उमेश ढकाल,महावणिज्य दुत नितेश कुमार,रक्सौल एसडीओ आरती समेत भारत-नेपाल के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर किया।
रक्सौल-वीरगंज के बीच पहली व ऐतिहासिक दौड़ प्रतियोगिता मैत्री पुल से शुरू हुई,जो दोस्ती व परस्पर सहयोग-सद्भाव का संदेश देती दिखी।कहा गया कि इस दौड़ के आयोजन से दोनों देशों के नागरिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों में सकारात्मक समानता एवं भाईचारे का फ्रेंडशिप होगा।
मैराथन दौड़ में सीमा क्षेत्र के अधिकारियों समेत युवा, छात्र,शिक्षक,चेम्बर ऑफ कॉमर्स, इंडो-नेपाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स,लायन्स क्लब (रक्सौल ) समेत विभिन्न स्कूल,संस्था से जुड़े सैकड़ो प्रतिभागी धावक शामिल रहे।
मैत्री पुल से शुरू हुई यह दौड़ नेपाल के वीरगंज शहर स्थित बाईपास सड़क अंतर्गत नगवा चौक तक गई।जहां से करीब 4 किलोमीटर की दूरी तय कर वापस मैत्री पुल पहुंच कर समाप्त हुई।
दौड़ के दौरान रक्सौल बॉर्डर के साथ ही वीरगंज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी।नेपाल पुलिस व आर्म्ड पुलिस फोर्स सड़क व्यवस्थापन व सुरक्षा में जुटी रही।वहीं,दौड़ की मॉनिटरिंग के लिए भारतीय महावाणिज्य दुतावास के अधिकारियों के साथ ही बीडीओ सन्दीप सौरभ व सीओ विजय कुमार एस्कोर्टिंग में रहे।वहीं,रक्सौल पीएचसी के मेडिकल ऑफिसर डॉ मुराद आलम के नेतृत्व में मेडिकल टीम भी साथ रही।हालांकि, कोई अप्रिय स्थिति की सूचना नही मिली ।
मैराथन के लिए अधिकृत रूट पर दौड़ देखने के लिए नेपाल की ओर जगह जगह स्कूली बच्चे व आम लोग इकठे थे।जो दोनो देश के झंडे को लहराते हुए भारत-नेपाल मैत्री अमर रहे के नारे गूंज रहे थे।बाईपास सड़क में सामाजिक संगठनों ने शर्बत व शीतल पेय की व्यवस्था भी की थी।
दौड़ की समाप्ति पर रक्सौल स्थित भारतीय महावाणिज्य दुतावास परिसदन परिसर में बनाये गए समारोह स्थल पर कार्यक्रम के बीच सफल धावकों को जिला प्रशासन द्वारा मोमेंटो दे कर सम्मानित किया गया।इसमे नितेश कुमार (प्रथम) अनीश कुमार (द्वितीय) ,पखनहिया (रामगढ़वा ) निवासी फैजुल्लाह अंसारी (तृतीय )को मोमेंटो-प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
मौके पर डीएम श्री अशोक ने कहा कि इस आयोजन से आपसी सम्बंध मजबूत होंगे। भारत -नेपाल सम्बंध काफी गहरी व पुरानी है,जिसे और मजबूत बनाने के लिए आगे भी बड़े आयोजन होंगे।इस दौड़ प्रतियोगिता का थीम -बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,जल जीवन हरियाली व दहेज मुक्त समाज,नशा मुक्त बिहार,फिट इंडिया व खेलो इंडिया पर था।हमारा संदेश है कि सीमा क्षेत्र के लोग सेहत के प्रति जागरूक हों।
वहीं, वीरगंज(पर्सा)जिला के प्रमुख जिलाधिकारी उमेश ढकाल ने कहा कि नेपाल-भारत सम्बंध पुराना, ऐतिहासिक व अटूट है।भारत के अमृत महोत्सव पर भारतीय महावाणिज्य दुतावास पहले से कार्यक्रम आयोजित कर रही है।इस दौड़ प्रतियोगिता से सीमा क्षेत्र में सौहार्द के साथ प्रशासन व जनस्तर पर द्विपक्षीय सम्बंध और प्रगाढ़ होंगे ।यह आयोजन शानदार व काफी सकरात्मक है।
इस अवसर पर रक्सौल नगर परिषद की सभापति चन्दा देवी, डीडीसी कमलेश कुमार सिंह,अपर समाहर्ता( आपदा प्रबंधन ) अनिल कुमार, रक्सौल की अनुमंडल पदाधिकारी आरती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन, आइसीपी प्रबन्धक ज्ञानेंद्र सिंह,सब रजिस्टार सन्तोष कुमार,कार्यपालक दण्डाधिकारी सन्तोष कुमार सिंह,डीसीएलआर राम दुलार राम,भारतीय महावाणिज्य दुतावास के कांसुल शैलेन्द्र कुमार,कौंसुल व सुचना अधिकारी शशि भूषण कुमार,इंस्पेक्टर शशि भूषण ठाकुर,जीपीएस मिथिलेश कुमार मेहता,पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह, समेत नेपाल के पर्सा के सहायक जिलाधिकारी भीम पौडेल,पर्सा एसपी रमेश कुमार बस्नेत,एपीएफ एसपी तेज प्रसाद पोखरेल, इंस्पेक्टर राजेश झा,बारा जिला के सीडीओ कृष्ण बहादुर कटुआल, एसपी दिलीप सिंह देउबा, अनुसंधान एसपी संतोष डुगेल,एपीएफ के राजेन्द्र थापा सहित सीमा क्षेत्र के पुलिस- प्रशासनिक पदाधिकारी,समाजिक कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।
दौड़ में प्रथम नितेश ने क्या कहा: पूर्वी चंपारण के मेहसी के नितेश कुमार मैराथन दौड़ में प्रथम घोषित हुए।उन्होंने बताया कि जब सुना कि भारत के आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बॉर्डर पर पहली बार मैराथन हो रहा है,तो अपने को रोक नही सका।सोमवार की शाम में जानकारी होने के बाद वे इंटरसिटी ट्रेन से सुगौली पहुंचे।कोई सवारी नही मिलने से सुगौली से पैदल रक्सौल आ गए और सफलता का परचम लहरा दिया।उन्होंने बताया कि वे आर्मी में जाना चाहते हैं,इसलिए तैयारी में है।जिससे सफलता मिली।उन्होंने कहा कि भारत ;नेपाल दोनो पड़ोसी है।आपसी रिश्ते हैं।यह दौड़ दोनो देशों को और करीब लाएगा।(रिपोर्ट:लव कुमार/राकेश कुमार )