Tuesday, November 26

भारत-नेपाल मैत्री संबंध प्रगाढ़ बनाने हेतु 12 अप्रैल को होगा मैराथन दौड़ व बॉर्डर मीटिंग,तैयारी के लिए हुई बैठक


रक्सौल।( vor desk )।भारत सरकार के गृह मंत्रालय अंतर्गत सीमा प्रबन्धन विभाग के आदेशानुसार 12 अप्रैल को भारत-नेपाल जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक आइसीपी में होगी।साथ ही सुबह रक्सौल भारतीय दूतावास से मैत्री पुल वीरगंज बाइपास रोड होते वापस भारतीय दूतावास तक भारत -नेपाल मैत्री दौड़ आयोजित होगी।इसके लिए पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने तैयारी के लिए समीक्षात्मक बैठक कर कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।यह कार्यक्रम भारत के अमृत महोत्सव पर आयोजित हो रहा है।

इस बीच,लायंस क्लब ऑफ रक्सौल एवं रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारियों के साथ रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री आरती के नेतृत्व में रक्सौल नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप सौरभ, आईसीपी रक्सौल इंचार्ज ज्ञानेंद्र कुमार सिंह तथा मोतीहारी से जिला पदाधिकारी के प्रतिनिधि ओएसडी म.तौकीर तथा डीपीओ शशिकांत पासवान की उपस्थिति में जिला पदाधिकारी शिर्षत अशोक कपिल के निर्देशानुसार मैराथन दौड़ कार्यक्रम के सफलतम आयोजन हेतू गहन विचार विमर्श किया गया।
जिसकी जानकारी देते हुए लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष सह चैंबर ऑफ कॉमर्स के मिडिया प्रभारी शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा भारत-नेपाल मैत्री संबंध प्रगाढ़ बनाने हेतु 12/04/22 को सुबह 07.00 बजे से मैराथन दौड़ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिससे दोनों देशों के नागरिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों में सकारात्मक समानता एवं भाईचारे का संबंध प्रगाढ़ होगा।


उपरोक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतू लायंस क्लब ऑफ रक्सौल के अध्यक्ष लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में उपाध्यक्ष लायन गणेश धनोठिया, लायन राजू कुमार गुप्ता, सचिव लायन पवन किशोर कुशवाहा, लायन हेमंत अग्रवाल, लायन मोहम्मद निज़ामुद्दीन ने अपने अपने सुझावों से पदाधिकारियों को अवगत कराया। बैठक में रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव ने भी अपनी सकारात्मक विचारों व सुझावों से अवगत कराया।
एसडीएम सुश्री आरती ने बताया कि उपरोक्त मैराथन दौड़ में दोनों देशों के धावकों के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारी एवं लायंस क्लब ऑफ रक्सौल तथा रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स की महत्ती भूमिका रहेगी।
मैराथन दौड़ का शुभारंभ जिला पदाधिकारी शिर्षत अशोक कपिल की उपस्थिति में “मैत्री पुल” से बीरगंज नेपाल के निर्धारित मुख्य स्थान से होते हुए पुनः भारतीय राजदूतावास तक आकर समाप्त होगी। उसके उपरांत सम्मान समारोह मंच से धावकों को प्रोत्साहन हेतु मोमेंटो प्रदान की जाएगी।
मैराथन दौड़ में सम्मिलित होने के लिए लायंस क्लब ऑफ रक्सौल, रक्सौल चैंबर ऑफ कॉमर्स या स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!