Tuesday, November 26

सूबे के 24 विधान परिषद सीट का परिणाम घोषित,भाजपा के गढ़ पूर्वी चंपारण से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी महेश्वर सिंह विजयी!

मोतिहारी।( vor desk )।बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार कोटे के लिए हुए चुनाव में कांटें की टक्कर में पूर्वी चंपारण सीट पर निर्दलीय पूर्व विधायक महेश्वर स‍िंंह छठे वरीयता के मतों की गिनती में 217 मतों से जीत दर्ज की है। दूसरे स्थान पर राजद के पूर्व विधायक राजेश रौशन उर्फ बबलू देव रहे। वहीं प्रथम वरीयता की गिनती में तीसरे स्थान पर रहे एनडीए के प्रत्याशी राजेश कुमार गुप्ता उर्फ बबलू गुप्ता द्वितीय वरीयता की गिनती में दौड़ में पांचवे राउंड में बाहर हो गए। प्रथम वरीयता में मिले मतों में राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता को 1791 मत, राजेश कुमार रौशन उर्फ बबलू गुप्ता को 1832 मत व महेश्वर स‍िंंह को 2005 मत मिले थे।

आयोग के नियम के अनुरूप कोई भी प्रत्याशी मापदंडों को पूरा नहीं कर सके। इस स्थिति में द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती करानी पड़ी। कुल मतों की संख्या 6552 रही। जिसमें वैध मत 5985 एवं अवैध मतों की संख्या 567 रही। वरीयता के मतों की गिनती के पांचवे राउंड में बबलू देव से पांच मत कम मिलने के कारण भाजपा प्रत्याशी चुनाव की दौड़ से बाहर हो गए। वहीं छठे व अंतिम दौर के मतों की गिनती में महेश्वर स‍िंंह व राजद प्रत्याशी राजेश कुमार रौशन उर्फ बबलू देव को 217 मतों से हराकर विधान परिषद की कुर्सी पर दावेदारी पक्की कर ली। मतगणना के दौरान प्रेक्षक मयंक वरवड़े एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक मतगणना केंद्र पर मौजूद रहे व पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए रहे।

सूबे के 24 सीट पर किसको मिली विजय, जानिए:
बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने आठ, जेडीयू ने चार, आरजेडी ने छह और कांग्रेस व रालोजपा(पारस) ने एक-एक सीट पर जीत हासिल की है. जबकि चार सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है.

1- नालंदा – रीना यादव, (जेडीयू)
2-गोपालगंज- राजीव सिंह(बीजेपी)
3-मुजफ्फरपुर- दिनेश सिंह (जेडीयू)
4-मोतिहारी- महेश्वर सिंह (निर्दलिय)
5-वैशाली- भूषण कुमार(रालोजपा)
6-भागलपुर- बांका – विजय कुमार सिंह (जेडीयू)
7-औरंगाबाद- दिलिप कुमार सिंह (बीजेपी)

8-भोजपुर-बक्सर- राधाचरण सेठ (जेडीयू)
9-सारण – सच्चिदानंद राय (निर्दलीय)
10- पटना-कार्तिकेय कुमार (आरजेडी)
11- सिवान- विनोद जायसवाल (आरजेडी)
12- नवादा- अशोक यादव (निर्दलीय)
13- समस्तीपुर- तरुण कुमार चौधरी (बीजेपी)
14-पूर्णिया- दिलीप कुमार जायसवाल (बीजेपी)
15- मुंगेर जमुई शेखपुरा- अजय कुमार सिंह (आरजेडी)
16- गया जहानाबाद अरवल- रिंकु यादव (आरजेडी)
17- रोहतास कैमूर- संतोष कुमार सिंह (बीजेपी)
18- दरभंगा- सुनील चौधरी (बीजेपी)
19- सीतामढ़ी शिवहर- रेखा देवी (जेडीयू)
20- पश्चिम चंपारण-सौरभ कुमार (आरजेडी)
21- बेगूसराय खगड़िया-राजीव कुमार (कांग्रेस)
22- सहरसा मधेपुरा सुपौल- डॉ अजय कुमार सिंह (आरजेडी)
23-मधुबनी- अंबिका गुलाब यादव (निर्दलिय)
24-कटिहार- अशोक अग्रवाल (बीजेपी)

विजयी निर्दलीय उम्मीदवार –

1- महेश्वर सिंह- कांग्रेस समर्थित
2- सच्चिदानंद राय- बीजेपी से बेटिकट
3- अंबिका गुलाब यादव- आरजेडी नेता गुलाब यादव की पत्नी.
4- अशोक यादव- राजबल्लभ यादव का भतीजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!