रक्सौल।( vor desk )।विगत 20 मार्च को रक्सौल कपड़ा व्यवसायी विवेक कुमार वर्णवाल को गोली मार कर लूटने के मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।वे लहना वसूली के लिए छौड़ादानो गए हुए थे। लहना वसूली के बाद वापसी होने के क्रम में तिकोनी और पसाह नदी के समीप उनके ऊपर दर्जन भर अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार घायल कर नगदी रुपया, मोटरसाइकिल का पेपर, लाइसेंस, आधार कार्ड लूट ली गई थीं। इस मामले में दरपा थाना पुलिस को उपलब्धि हासिल हुई है। छौड़ादानो स्थित कपड़े की दुकान जहां से अपराधियों ने विवेक कुमार वर्णवाल का पीछा करना शुरु कर दिया था उसी दुकान के सीसीटीवी फुटेज से उनकी शिनाख्त की गई तथा इस क्रम में दो अपराधियों सुरेंद्र प्रसाद (बेतिया निवासी )तथा दूसरा संतोष महतो (रक्सौल निवासी )को दरपा थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा धर दबोचा गया है तथा उन दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बाकी अपराधियों की खोजबीन जारी है।दोनो को रिमांड पर लेने की पहल भी की जा रही है।दोनो नगर थाना व जीआरपी के अलग अलग दर्ज कांडों में गोली बारी के अभियुक्त भी बताए जा रहे हैं।उधर,विवेक वर्णवाल दिल्ली के मेदांता में अब भी जीवन-मौत से जूझ रहे हैं।