रक्सौल।( vor desk )। पश्चिम बंगाल पुलिस ने प्रयास संस्था ,चाइल्डलाइन सब सेंटर (रक्सौल) एवं दरपा पुलिस ने सहयोग से एक नाबालिग लडकी को मुक्त कराया है।इस सँयुक्त अभियान में एक 15 वर्षीय किशोरी को दर्पा थाना क्षेत्र में संचालित एक आर्केस्ट्रा से मुक्त कराया गया ,जिसे पश्चिम बंगाल से अगवा कर लिया गया था।
बताया गया कि बंगाल पुलिस द्वारा 3 महीने पहले अशोक नगर थाना जिला 24 परगना कांड संख्या 61 /22 दिनांक 25 जनवरी 2022 को स्वर्गीय अर्जुन माल की पत्नी द्वारा अपने बच्ची को अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण करने के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस केस के अनुसंधानकर्ता अशोक नगर थाना के जयंत दास ने मोबाइल नंबर के लोकेशन को टेक्निकल टीम द्वारा ट्रैक कराया ।जिसमें किशोरी ने जिस मोबाइल से बात किया था ।उसका लोकेशन दरपा थाना क्षेत्र के बखतौरा गांव में मिल रहा था। जिसे स्थानीय पुलिस की सहायता से एवं चाइल्डलाइन के सहायता से जगह को चिन्हित कर उचित कार्रवाई की गई। लोकेशन ट्रेस में बताया कि बच्ची कृष्णा सिंह नामक व्यक्ति जो आर्केस्ट्रा का मालिक है उसी के यहां है। जहां बंगाल पुलिस जाकर उस जगह का जायजा लिया । बच्ची की मां द्वारा बच्ची का बैग कृष्णा सिंह के आर्केस्ट्रा से प्राप्त किया गया। बच्ची के बैग में बर्थ सर्टिफिकेट एवं बच्ची का ओरिजिनल आधार कार्ड प्राप्त हुआ। बंगाल पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए । आर्केस्ट्रा संचालक कृष्णा सिंह से बात किया एवं बच्ची को पुनः थाना लाने की बात कही गई । बच्ची एक घंटा के अंदर थाने में लाई गई। अग्रिम कार्रवाई करते हुए दर्पा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बच्ची को बंगाल पुलिस के ऑफिसर जयंत दास को महिला पुलिस अभिरक्षा में रखते हुए उन्हें अग्रिम प्रक्रिया हेतु सुपुर्द किया । मौके पर प्रयास संस्था की समन्वयक आरती कुमारी ,चाइल्ड लाइन के टीम लीडर पवन कुमार ,टीम मेंबर अभिषेक कुमार ,किरण वर्मा ,नवीन कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।