रक्सौल।(vor desk )।भारतीय जनता पार्टी की सांगठनिक जिला रक्सौल इकाई आगामी माह में तीन प्रमुख कार्यक्रमों का आयोजन भव्यता के साथ करेगी। इसकी जानकारी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह ने देते हुए बताया कि पूरे देश में 370 धारा एवं 35 ए को हटाने का सर्वत्र स्वागत हो रहा है। पर कुछ एक शक्तियां इसे सांप्रदायिक रूप देने की ताक में हैं। जबकि पूरा देश उस से त्रस्त था। इसलिए 370 धारा हटाने के लिए संपर्क अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा। जिसमें 370 धारा एवं 35 ए की हकीकत से प्रबुद्ध नागरिकों एवं समाज के सभी क्षेत्रों के नागरिकों से संपर्क कर अवगत कराया जाएगा ताकि सच्चाई से सभी वाकिफ हो सकें। इसकी शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गृह मंत्री अमित शाह एवं कार्यवाहक अध्यक्ष जे पी नड्डा दिल्ली में कर चुकें हैं। वहीं गांव से लेकर कस्बों तक जन जागरण अभियान चलाया जाएगा जाएगा। श्री सिंह ने बताया कि 14 सितंबर से 21 सितंबर तक भाजपा सेवा सप्ताह मनाई जाएगी।इसे क्षेत्र में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। इस सप्ताह में रक्तदान शिविर एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर सेवा से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्री सिंह ने इन तीनों कार्यक्रमों के लिए विशेष रूप से जिला संयोजक नियुक्त किया है ।370 धारा एवं 35 ए को हटाने के लिए संपर्क अभियान का जिला संयोजक जिले के वरीय उपाध्यक्ष प्रो0 डॉ अनिल कुमार सिन्हा को जिला संयोजक एवं गांवों में जन जागरण अभियान का जिला संयोजक जिले के महामंत्री प्रदीप सर्राफ को एवं सेवा सप्ताह का जिला संयोजक भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रो0 मनीष कुमार दुबे को मनोनीत किया है। श्री सिंह ने बताया यह तीनों कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में एक साथ मनाया जायेगा ।