रक्सौल।(vor desk)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रक्सौल इकाई का स्थानीय ब्लॉक रोड में स्तिथ जे.पी रेजीडेंसी में एक दिवसीय बैठक सम्पन्न हुआ। इस बैठक में नगर इकाई को भंग कर के नई नगर इकाई की घोषणा की गई। विश्व के सबसे बड़े व सशक्त छात्र संगठन अभाविप के इस बैठक में मंच पर उपस्थित विश्वविद्यालय प्रमुख प्रो. पंकज कुमार, चंपारण विभाग संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार व प्रमुख कार्यकर्ता छात्र नेता प्रशांत कुमार, मंच संचालन कर रहे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज कुमार ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ की। एक दिवसीय इस बैठक में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रो. पंकज कुमार के द्वारा श्री अभिमन्यु को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
वही श्री अभिमन्यु ने विस्तार रूप से अपना विचार रखते हुए संगठन की उपलब्धियां पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को संबोधित किया। वही प्रो. पंकज अभी तक रक्सौल इकाई में हुए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए ज्ञान शील एकता की विशेषता छात्रों को इन तीनों बिंदु पर अपनी बात रखें। छात्र नेता अभाविप के प्रमुख कार्यकर्ता प्रशांत कुमार रक्सौल नगर इकाई को भंग करते हुए अपने विचार परिषद के संस्कार को छात्रों के बीच साझा किया। सत्र के अंतिम समय में प्रोफेसर पंकज के द्वारा नई रक्सौल नगर इकाई की घोषणा की गई। जिसमे नगर अध्यक्ष डॉ. (प्रो.)जगदीश प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार मिश्रा, कुमार अमित, चंदन कुमार, नगर मंत्री सुभाष कुमार,
नगर सहमंत्री राजन कुमार गोलू, रविश कुमार, आयुष मिश्रा,
नगर कार्यालय मंत्री प्रिंस बरनवाल,
सह कार्यालय मंत्री साहिल कुमार,
कोषाध्यक्ष आदित्य राज,
सह कोषाध्यक्ष अमित कुमार,
मीडिया प्रभारी मिठू कुमार,
चन्देशर कुमार, नगर छात्रा प्रमुख झिलमिल कुमारी, सह छात्रा प्रमुख निशा कुमारी, नगर एसएफडी प्रमुख गौतम कुमार, नगर कार्यकारणी सदस्य आयुष्मान कुमार, शुभम कुमार, सोनू कुमार, अभय कुमार, महावीर कुमार, शिवम कुमार, गुलशन कुमार, मो. अनुरूल, राहुल कुमार आदि लोगो को दायित्व मिला।
मौके पर रोहित सिन्हा, कुंदन कुमार आदि लोग लोग मौजूद थे।
इस अंतिम कड़ी के अंतिम क्षण में कार्यकर्ताओं ने होली मिलन समारोह किया व एक दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं एवं बधाई दी।