रक्सौल।(vor desk )।बिहार नेपाल सीमा के रक्सौल वार्ड 1 के शुभम के सुरक्षित घर लौट आने के बाद होली सा माहौल है। पिता मनीष त्रिपाठी /व माता निवेदिता त्रिपाठी खुश हैं।उनके प्रथम पुत्र शुभम कुमार यूक्रेन में सेकेंड ईयर में मेंडिकल की पढ़ाई करते हैं।वे अगस्त 2021 में पिछली बार यूक्रेन गए थे।उन्हें नही पता था कि यूक्रेन युद्ध मे छिड़ जाएगा।
देखिए वीडियो/ यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
भारत सरकार के एलर्ट के बाद फ्लाइट का टिकट बुक कर लिए और यूएई होते शुभम समय पर घर आ गए। अभी भी इनके दर्जनों साथी यूक्रेन की राजधानी किव समेत रोमानियां, पोलैंड,हंगरी आदि विभिन्न बॉर्डर पर फंसे हुए हैं।जिसको लेकर शुभम के घर में खुशी के साथ उदासी का आलम स्पष्ट दिखता है।शुभम लगातार दोस्तो के लिए चिंतित है।
परिजन भी बेटे के दुख से चिंतित है। भारत सरकार से अन्य छात्रों के वापसी को लेकर अपील कर रहे है।
शुभम बता रहा है की उसके साथी कैसे वहा अपना समय काट रहे है ।