मोतिहारी।( vor desk )।पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा हाल में संगठित अपराध गिरोहों की बड़ी तादाद में गिरफ्तारी करते हुए नकेल कसी गयी है।
ताजा घटनाक्रम में आदापुर (नकरदेई) थाना कांड संख्या 71/2022 दिनांक 28.02.2022 धारा 399/402 भादवि एवं 25(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट में दिनांक 28.02.2022 को छापामारी करते हुए 02 अपराधकर्मियों विजय कुमार( पिता जगदीश प्रसाद) ग्राम बनारसीदास थाना औरैया जिला औरैया (उत्तर प्रदेश) एवं
अमर सिंह (पिता शिव लाल सिंह) ग्राम भोजपुर नारायणपुर थाना कादरचौक जिला बदायूं (उत्तर प्रदेश)
को गिरफ्तार किया गया है।
अन्य 04 अपराधकर्मी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए एवं उन सभी के लिए आसूचना के आधार पर छापामारी जारी है।
पकड़ाये गए अभियुक्तों के द्वारा बताया गया कि यह सभी उत्तर प्रदेश के औरैया एवं बदायूं जिले से हैं तथा संगठित आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के उद्देश्य से रक्सौल आए हैं एवं किराए का मकान लेकर रहते हैं। इन लोगों का काम सोने-चांदी एवं संवेदनशील दुकानों को चिन्हित कर रात में शटर तोड़कर लूटपाट करना है। इन्होंने बताया कि रक्सौल के गम्हरिया बाजार में सोने-चांदी की दुकान से, आदापुर बाजार में, दरपा के नरकटिया बाजार में, रामगढ़वा बाजार में, मझौलिया बाजार में तथा बेतिया बाजार में जाकर कई जगह शटर तोड़कर घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
बरामद सामान:
- लोडेड देशी कट्टा 02
- 50 चक्र .315 बोर का जिंदा कारतूस
- मोबाइल 03
- शटर काटने वाला टूल्स जैसे लोहे का सब्बल 02 पीस, लोहे का हैक्सा 04 पीस, चाकू 03 पीस, पेचकस 02 पीस लोहे का ब्लेड पत्ती 32 पीस, लोहे का नुकीला रॉड 07 पीस, लकड़ी का गुटका 06 पीस, लोहे का रेती, पिलास
छापेमारी टीम:
- संदीप कुमार, थानाध्यक्ष, आदापुर
- उदय कुमार पासवान, ओपी अध्यक्ष, नकरदेई
- गौतम कुमार, ओपी अध्यक्ष, हरैया
- एएसआई सफी अहमद खान
- एएसआई अभय कुमार
- एएसआई ए• ए• किन्डो
- एएसआई संदीप कुमार लकड़ा
- एएसआई विजय कुमार
- एएसआई विजेंदर कुमार
- सिपाही 1375 हरेंद्र कुमार
- सिपाही 1232 अमरजीत कुमार
- सिपाही 1317 अक्षय कुमार गोंड
- सिपाही 685 अशोक कुमार यादव
- सिपाही 1214 पंकज कुमार साह
- सिपाही 1215 गोपाल कुमार
- गृहरक्षक 12803 सोने लाल यादव
- चौकीदार 2/9 मुकेश पटेल
- चौकीदार 2/11 सहदेव प्रसाद चौरसिया
*होंगे पुरस्कृत:
पुलिस अधीक्षक द्वारा छापामारी टीम के सदस्यों को उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।