Tuesday, November 26

विधायक प्रमोद सिन्हा ने विधानसभा में उठाया एयरपोर्ट का मामला,जानिए क्या कहा बिहार सरकार ने!

एमएलए प्रमोद सिन्हा ने विधानसभा में उठाया रक्सौल एयर पोर्ट के विकास का मामला, राज्य सरकार ने कहा-‘ बिहार को नही मिले हैं 250 करोड़,केंद्र ने 121 एकड़ भूमि की अधियाचना प्राप्त नही!

पटना/रक्सौल।(vor desk )।लम्बे समय से रक्सौल एयरपोर्ट के विकास व यहां से उड़ान सेवा शुरू करने की मांग उठ रही है।इसको ले कर सोसल मीडिया पर ‘रक्सौल मांगे एयरपोर्ट’ ट्रेंड कराया गया था,जो काफी चर्चे में रहा।इस मामले को सांसद डॉ संजय जायसवाल ने संसद में उठाया था।केंद्रीय उड्डयन व विमानन मंत्री से मुलाकात कर ध्यानाकर्षण भी किया था।अब जन भावना को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने रक्सौल एयरपोर्ट के विकास को लेकर बिहार विधानसभा में सवाल उठाया गया है।

श्री सिन्हा ने पूछा कि क्या मंत्री, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, यह बतलाने की कृपा करेंगे कि क्या यह बात सही है कि प्रधानमंत्री पैकेज के तहत नागरिक विमानन मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा पूर्वी चम्पारण जिला के अन्तर्गत रक्सौल में एयर पोर्ट विकास हेतु वर्ष 2021-22 में 250 करोड़ रू0 कर्णाकिंत किया गया है?उन्होंने यह भी पूछा कि क्या यह बात सही है कि एयरपोर्ट विकास हेतु वर्ष 2021-22 में 121 एकड़ जमीन की माॅंग भारत सरकार द्वारा की गयी है ?इसके साथ ही यह भी पुछा कि क्या यह बात सही है कि देश में प्रत्येक 200 कि0मी0 पर एयर पोर्ट को विकसित करना है और रक्सौल से दरभंगा या गोरखपुर लगभग 200 कि0मी0 है?उन्होंने तर्क पूर्ण लहजे में जानने की कोशिश की कि यदि उपर्युक्त खंडों के उत्तर स्वीकारात्मक है तो क्या सरकार रक्सौल में एयर पोर्ट विकास हेतु 121 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने की विचार रखती है, हाॅं तो कब तक, नहीं तो क्यों ?

सप्तदश बिहार विधान सभा के पंचम सत्र मे 28 फरवरी2022 को तारांकित प्रश्न संख्या 405 के तहत पूछे गए सवाल के जवाब में सरकार ने उत्तर देते हुए स्पष्ट किया है कि पूर्वी चम्पारण जिला के अन्तर्गत रक्सौल में एयरपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधीन है।रक्सौल में एयरपोर्ट विकास हेतु वर्ष 2021-22 में 250 करोड़ रुपये कर्णांकिंत है। उक्त हवाई अड्डा के विकास हेतु वित्तीय वर्ष 2021-22 में वर्णित राशि सिविल विमानन निदेशालय, बिहार को प्राप्त नहीं हुआ है।वित्तीय वर्ष 2021-22 में उक्त एयरपोर्ट के विकास हेतु 121 एकड़ भूमि की अधियाचना केन्द्र सरकार/ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से प्राप्त नहीं हुई है।
सवाल संख्या 3 & 4 यह विषय भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से संबंधित है।
रक्सौल में एयरपोर्ट विकास हेतु केन्द्र सरकार/ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से अधियाचना प्राप्त होने पर राज्य सरकार विचार करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!