रक्सौल।(vor desk)। चाईल्डलाइन सब सेंटर रक्सौल द्वारा बाल विवाह से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत शहर के रेलवे स्कूल के प्रांगण में बच्चे एवं बच्चियों के साथ शिक्षकों की उपस्थिति में किया गया । चाईल्ड लाइन टीम मेंबर किरण वर्मा द्वारा बच्चियों को बताया गया कि बाल विवाह हमारे समाज का एक घृणित अपराध है, इसमें जो भी बच्चे या बच्चियां इसकी शिकार होती है। उनमें कहीं ना कहीं माता-पिता का सबसे बड़ा योगदान होता है, वे नहीं जान पाते हैं इसके दुष्प्रभाव के बारे में इससे बचने के लिए महिला टीम मेंबर किरण वर्मा ने बच्चों को बताया कि अगर उनके मां-बाप जबरदस्ती उनका बाल विवाह करा रहे हो तो बच्चे बच्चियां इसकी जानकारी चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर दे सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाता हैक। चाईल्ड लाइन सूचना पाकर इसकी करवाई अविलंब करती है। सूचना देने वालों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। मौके पर चाईल्ड लाइन के टीम लीडर पवन कुमार द्वारा बताया गया कि बाल विवाह की रोकथाम हेतु चाईल्ड लाइन 24 घंटे कार्यरत है या बच्चों संबंधी कोई भी मुसीबत के लिए चाईल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर किसी भी समय आप कॉल कर कर सकते हैं। मौके पर टीम मेंबर अभिषेक कुमार, नवीन कुमार एवं शिक्षक आकाश दयाल एवं अन्य महिला शिक्षक गण उपस्थित थी।