Wednesday, November 27

सांसद खेल स्पर्धा 2022के पहले दिन के खेल का शुभारम्भ,विधायक प्रमोद सिन्हा ने किया उत्साहवर्द्धन!

रक्सौल।( vor desk )। सांसद खेल स्पर्धा को लेकर पूरी तैयारियों के बाद शनिवार से संत बेसिल्स स्कूल के प्रांगण में प्रतिभागियों के बीच खेल की शुरुआत कर दी गयी है। इस दौरान जिला से आये व स्थानीय पदाधिकारियों के साथ स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा मौजूद रहे। इसकी जानकारी देते हुए खेल संयोजक प्रो. मनीष दुबे ने बताया कि इसमें कुल 3500 प्रतिभागी सम्मिलित हो रहे हैं। हालाँकि कुल बच्चों की संख्या 1323 ही है, पर वे एक साथ 2-3 खेलों में भाग ले रहे हैं।

पहले दिन के खेल में 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेश के खेल मंत्री बिहार सरकार की उपमुख्यमंत्री रेनू देवी बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद जमुई की विधायक गोल्ड मेडलिस्ट ग्रेसी सिंह विधायक ढाका के विधायक पवन जयसवाल आदि इस कार्यक्रम की विधिवत उद्घाटन करेंगे अन्य मंत्री व सांसद सह बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल मौजूद रहेंगे।

वहीं सुबह साढ़े 7 बजे से खेल कार्यक्रम आयोजित होगा। इधर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से एसडीएम आरती के द्वारा एलआरडीसी रामदुलार राम, पीजीआरओ सतीश रंजन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर, हरैया ओपी थानाप्रभारी गौतम कुमार, सीडीपीओ रीमा कुमार, बीपीआरओ हसमुल्लाह अंसारी, जेएसएस मिथिलेश कुमार व बीईओ नागेश्वर कुमार के साथ अनुमण्डल क्षेत्र के कई पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेवारी दी गयी है।

वहीं पहले दिन के ट्रायल गेम में जिला से खेल के नोडल पदाधिकारी सह श्रम अधीक्षक राकेश रंजन, होमगार्ड व फायर के जिला कमान्डेंट डॉ. अशोक कुमार प्रसाद, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक धीरज कुमार, स्पेशल ब्रांच के डीएसपी फकरे आलम, रसायन कृषि विभाग के सहायक निदेशक अमितेश कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी शशिभूषण तिवारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, बीईओ नागेश्वर कुमार, सीडीपीओ रीमा कुमारी, बीआरपी मनोज कुमार, बीआरपी छोटेलाल राय व बीआरपी हृदयेश कुमार आदि मौजूद थे।

जबकि खेल में अहम भूमिका निभाने वालों में विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के साथ संयोजक सह भाजयूमो जिलाध्यक्ष प्रो. मनीष दुबे, भाजयुमों प्रदेश महामंत्री ई. जितेंद्र कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुड्डू सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया प्रभारी राजकुमार गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि सह जिला प्रवक्ता बीजेपी राजकिशोर राय उर्फ भगत जी, अजय पटेल, उदय कुमार सिंह, कमलेश कुमार, मदन पटेल व विजय कुशवाहा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!