Tuesday, November 26

आदापुर : पंचायत समिति सदस्यों की पहली बैठक में विकास कार्यो की बनी रूप रेखा!

आदापुर।( vor desk )।आदापुर में नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित हुई।प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को प्रखण्ड पंचायत समिति की पहली बैठक प्रमुख सोनी देवी की अध्यक्षता में काफी गहमागहमी के बीच हुई।इस बैठक में सदस्यों ने मनरेगा,पशु शेड निर्माण,शिक्षक नियोजन ,दाखिल-खारिज,पीएम आवास योजना आदि को लेकर गहन विमर्श हुआ।मुखिया अख्तर शाह ने वर्ष-2001 से लेकर वर्तमान वित्तिय वर्ष तक मनरेगा में हुई गड़बड़ी के जांच की मांग उठाया।वही,नकरदेई के मुखिया रामएकबाल राय ने सिरिसियां माल स्थित जर्जर उप स्वास्थ्य केंद्र की दुर्दशा से अवगत कराया तथा उक्त सुदूर सीमाई क्षेत्र में चिकित्सकों के अभाव में मरीजों को काफी मशक्कत करने पड़ते है।इसके स्थायी निदान के लिए मुखिया श्री राय ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की मांग की।इसके लिए सदन से प्रस्ताव पारित करने का अनुरोध किया गया।औरया कि मुखिया अकबर देवान ने पीडीएस के मुद्दे को लेकर चर्चा की तथा पंचायत के डीलरों को पर्याप्त अनाज का आवंटन नही मिलता।इस कारण स्थानीय गरीब उपभोक्ताओं को सुदूर डीलरों के पास अनाज उठाने जाना पड़ता है।जो ठीक नही है,इसके समाधान की जरूरत है।उपप्रमुख मो.असलम ने स्वास्थ्यकर्मियों से पूछा कि कितने स्वास्थ केंद्र है।चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि 13 उप स्वास्थ केन्द्र तथा चार एपीएचसी कार्यरत है।सदस्यों ने बताया कि स्वास्थकेन्द्र की स्थिति काफी जर्जर है और स्वास्थ्यकर्मी भी नही आते।प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी(अल्पसंख्यक) प्रीति कुमारी ने सदन को अल्पसंख्यक हितों को लेकर सरकार प्रायोजित योजनाओं के बारे में वृहद जानकारी मुहैया कराते हुए परित्यक्त व तलाकशुदा महिलाओं के हितार्थ योजनाओं के बारे में जानकारी दी।पंसस उज्ज्वल पटेल ने मझरिया पंचायत में एपीएचसी को सुचारू करने तथा पीडीएस के तहत गरीबों की बजाय अमीरों को अनाज वितरण करने का मुद्दा उठाया तथा राशन कार्ड बनवाने के नाम पर आरटीपीएस कराने में उगाही का आरोप लगाया।बैठक का संचालन बीपीआरओ रूपेश कुमार ने किया,जबकि उप प्रमुख मो.असलम,सीओ संजय कुमार झा,एसएचओ संदीप कुमार,बीडब्लूओ प्रीति कुमारी,प्रभारी बीएओ रंजन कुमार,पंसस अजित कुमार,मुकेश ठाकुर,उज्ज्वल पटेल,सुनीता देवी,सायमा खातून,मुखिया रामएकबाल राय,अकबर देवान,मो.जाफ़र अली, पन्ना लाल साह,अख्तर शाह, कलावती देवी,कुंती देवी,सुम्बुल ताहिरा,सुमीर कुमार,जितेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!