
रक्सौल। (vor desk)।रक्सौल में बाइक चोरी की घटना रुक नही रही है।बुधवार को एक बार फिर बाइक चोर गिरोह ने एक बाईक चोरी कर ली।सूत्रों ने बताया कि शहर के वार्ड 19 अंतर्गत कौड़िहार चौक स्थित महावीर नगर निवासी स्व0 विनोद कुमार के पुत्र सोनू कुमार का बाईक संख्या बीआर 05 भी 2589 नम्बर की 125 सीसी बजाज विक्रांत को घर से चोरी कर ली गई। बाइक घर मे खड़ी थी।इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई है।जिसके बाद छान बिन जारी है।