रक्सौल।(vor desk )।अनुमंडल के रामगढ़वा में पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार व मादक पदार्थो के साथ चार शातिर अपराधियों को पकड़ा है।ये अंतरजिला गिरोह के अपराधी बताए जाते है।यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रभारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई है।सूचना थी कि दर्जनों अपराधियों का जमावड़ा रामगढ़वा में हुआ है।वे किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।सतर्क पुलिस ने चिन्हित स्थल पर सदल-बल छापेमारी कर एक जापान निर्मित पिस्टल,एक देशी कट्टा के साथ तीन कारतूस के साथ चार अपराधियों को धर दबोचा।
पुलिस गिरफ्त में लिए गए अपराधियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि वे रक्सौल स्थित ई-कॉमर्स कम्पनी फिल्पकार्ट के ऑफिस में करीब 40 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम देनेवाले थे।बताया जाता है कि इन अपराधियों के लक्षित योजना थी कि इस घटना के बाद मोतिहारी स्थित रॉयल एनफील्ड(बुलेट) शोरूम में भी लूट की घटना को अंजाम देने थे।
इनके सीरियल योजना में बेतिया स्थित मीना बाजार के अप्सरा ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान में भी लूट की वारदात को अंजाम देने की कवायद थी।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बौद्धा गांव निवासी विनय कुमार कुशवाहा उर्फ बिट्टू कुशवाहा(26 वर्ष),रामगढ़वा बाजार निवासी रोहित गुप्ता,रक्सौल के शीतलपुर-कनना निवासी दीपेंद्र कुशवाहा(19 वर्ष) व मुज्जफरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव निवासी विश्वजीत कुमार के रूप में की गयी है।अपराधियों के पास से हथियारों के साथ एक किलोग्राम मादक पदार्थ,दो फलदार चाकू सहित दो बाइक भी बरामद किए गए है।
इस आशय की जानकारी देते हुए एसपी डॉ. कुमार आशीष ने देते हुए बताया कि इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस पदाधिकारियों सहित अन्य पुलिस कर्मियों को दस हजार रुपये की नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा,जिन्होंने ऐसे अंतरजिला गिरोह के अपराधियों को पकडने में सफलता हासिल किया है।उन्होंने बताया कि
चारो अपराधियों के खिलाफ अग्रतर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।इस छापेमारी अभियान के लिए गठित पुलिस टीम में रक्सौल इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर,सुगौली इंस्पेक्टर अभय कुमार,रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान,सुगौली थानाध्यक्ष विवेक जायसवाल,सब इंस्पेक्टर सह तकनीकी शाखा प्रभारी मनीष कुमार,सुगौली के प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार,रामगढ़वा के एएसआई प्रमुख कुमार,तकनिकी शाखा के पुलिस कर्मी मुन्ना कुमार शामिल थे।