रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल स्थित के.सी. टी. सी महाविद्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सेवानिवृत्त पूर्व प्रभारी प्राचार्य, बरसर व मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ. राजीव पांडेय , उर्दू विभाग अध्यक्ष प्रो. बदरे आलम एवम प्रयोगशाला वाहक नागेंद्र प्रसाद को विदाई की गई। समारोह में महाविद्याल के प्राध्यापक डॉ. जय नारायण प्रसाद व डॉ०चंद्रमा प्रसाद सिंह ने बताया कि शिक्षक को राष्ट्र निर्माता की उपाधि दी गई है। किसी भी देश के भाग्य विधाता विद्यार्थी ही होते है जो शिक्षा ग्रहण कर के अपने देश के निर्माण में अपना सर्वोच्च योगदान देते हैं, जिसमे एक शिक्षक की अहम भूमिका होती है। हमारे देश मे शिक्षक भगवान के समान पूजनीय है। हम डॉ. राजीव से आग्रह करेंगे कि वे सेवानिवृत्ति के बाद भी छात्र-छात्राओं को शिक्षा दान करते रहेंगे। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते हैं। जिससे समाज सशक्त और मजबूत होता है। सेवानिवृत्ति के बाद समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ राजीव एवम प्रो.बदरे आलम संयुक्त रूप से महाविद्यालय परिवार व स्थानीय ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि महाविद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने जो सम्मान दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है। मौके पर अतिथियों व विभिन्न शिक्षकों ने सेवानिवृत्ति डॉ.राजीव , प्रो. बदरे आलम एवम नागेंद्र प्रसाद को माला पहनाकर व भेंट देकर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता कुमार अमित व संचालन छात्र संघ के अध्यक्ष प्रशान्त कुमार ने किया। मौके पर पूरा महाविधालय परिवार उपस्थित रहा।