रक्सौल।( vor desk )।सीमावर्ती अनुमंडल रक्सौल में बिजली विभाग की बिजली चोरी करने और बिल जमा नहीं करने वालो की अब खैर नहीं है। अगर आप बिजली चोरी कर जलाते हों या काफी दिनों से बिजली जला कर बिल जमा नहीं कर रहे है तो हो जाए सावधान, किसी भी वक्त आपके घर की बिजली कट जाएगी। अगर चोरी का बिजली जलाते पकड़े गए तो भारी जुर्माने के साथ आप पर प्राथमिकी दर्ज हो सकती है।
इसी क्रम में रामगढ़वा प्रखण्ड में बकाया बिजली बिल और चोरी की बिजली की शिकायत पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त टीम बना कर विभिन्न क्षेत्रो में छापेमारी की गई। रामगढ़वा प्रखण्ड के मौजे , रामगढ़वा , अहिरौलिया , चिउटहा सहित आधा दर्जन गाँव मे छापेमारी की गई। इन दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक वैसे अवैध उपभोक्ता पकड़े गए, जो बिना कनेक्शन के बिजली चोरी कर जला रहे थे।वही तीन दर्जन वैसे उपभोक्ता पकड़े गए जो अधिक बकाया रखने के बावजूद भी लाइन जला थे। उन सभी के ऊपर बिजली विभाग के अधिकारियों ने कनेक्शन काट उनके ऊपर कानूनी कार्यवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विधुत चोरी के आरोप में अजित सिंह,राजमंगल सिंह, हरिकिशोर राम, हरिचंद्र राम,रामचंद्र राम,लड्डू कुमार,सिकंदर प्रसाद,मनीष कुमार,अजय कुमार,सोहन साह, द्वारिका प्रसाद,आनन्द प्रसाद गुप्ता,रामवचन सिंह,विनय सिंह, धूरुव नरायण सिंह,विनोद सिंह,एवं जगत नारायण सिंह कुल 18 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन कनीय विधुत अभियन्ता ने दिया है। छापेमारी टीम का नेतृत्व रक्सौल अवर प्रमंडल के सहायक विधुत अभियन्ता सुनील रंजन कर रहे थे।उनके साथ रामगढ़वा के कनीय विधुत अभियंता रंजीत कुमार , सुपरवाजर ,मीटर रीडर संजय यादव , एवं मानव बल शामिल थे।
सहायक विधुत अभियन्ता सुनील रंजन ने कहा की विधुत चोरी के खिलाफ एवं राजस्व वसूली के लिए ऐसे छापामारी आगे भी रामगढ़वा के विभिन्न गाँव मे लगातार की जाएगी । सभी उपभोक्ताओं से अपील करता हूं अपना विधुत प्रतिमाह समय पर भुगतान कीजिए। बिना मीटर के या सिर्फ रिकवेस्ट नम्बर के आधार पर लाइट जलाना अवैध है। पकड़े जाने पर भारी जुर्माने का साथ प्राथमिकी दर्ज होंगी।