रक्सौल।( vor desk )। 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना में आयोजित कार्यक्रम में प्रशासन के कर्मचारियों/अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए महानिरीक्षक (पटना) द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस 73वें गणतंत्र दिवस पर विभाग द्वारा सम्पूर्ण बिहार कार्यक्षेत्र से कुल 36 कर्मचारियों/अधिकारियों के नामो को चयनित किया गया था , जिसमें से रक्सौल के 02 एसएसबी अधिकारीयों के नामों का चयन हुआ था। जिनमें डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार तथा मानव तस्करी रोधी इकाई रक्सौल के प्रभारी सीनियर इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा का नाम शामिल था।
महानिरीक्षक( पटना) ने दोनों अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डिप्टी कमांडेंट मनोज कुमार को उनके उत्कृष्ट कार्यों, उत्कृष्ट दिशा निर्देशन व् उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए तथा इनके दिशा-निर्देशन में विभाग द्वारा नारकोटिक्स, हथियार,मानव तस्करी, नकली मुद्रा, प्रतिबंधित सामान, प्रतिबंधित पशु, दुर्लभ जंगली प्राणी इत्यादि पर शानदार सफलता प्राप्त हुई है। इस उपलब्धि को लेकर तथा मानव तस्करी रोधी इकाई रक्सौल के प्रभारी सीनियर इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा को भी विशिष्ट सेवाओं के लिए महानिरीक्षक (पटना) द्वारा उत्कृष्ट अधीनस्थ अधिकारी प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बता दें सीनियर इंस्पेक्टर मनोज कुमार शर्मा ने अपने डेढ़ साल के कार्यकाल के दौरान 59 युवतियो,बच्चों व महिलावो को रेस्क्यू किया है, वही इस दौरान 19 मानव तस्करों को पकड़ा है। उत्कृष्ट कार्य के लिये इंस्पेक्टर श्री मनोज कुमार शर्मा को पूर्व में बिहार सरकार द्वारा भी प्रसंशा पत्र देकर सम्मानित किया गया था।
दोनों अधिकारी के सम्मानित होने की खबर से खुशी की लहर व्याप्त है ।( रिपोर्ट:राकेश )