Saturday, November 23

नगर परिषद की चयनित भूमि पर मंदिर निर्माण प्रकरण :बिना निर्णय दस दिनों के लिए टली बैठक!


रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के धनगढ़वा कौड़िहार गांव में नगर परिषद द्वारा कम्पोजिट पिट व कचरा डंपिंग साइट के लिए चयनित भूमि पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मंदिर निर्माण के मसले को ले कर मंगलवार को हुई बैठक बिना ठोस निष्कर्ष के टल गया है।
बैठक नगर परिषद कार्यालय में आयोजित हुई ।जिसमे अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार ने शांति सौहार्द बनाये रखने की अपील की।और कहा कि यह जमीन नगर परिषद को एलॉट किया जा चुका है।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत उक्त जमीन पर कोई धार्मिक स्थल नही बन सकता।उन्होंने कहा कि प्रशासन नियम कायदे के दायरे में काम करती है।
इधर,बैठक में समस्या के निराकरण के लिए लम्बी चर्चा हुई।विभिन्न पहलुओं पर वार्ता का दौर भी चला।लेकिन,कोई ठोस निष्कर्ष नही निकल सका।ग्रामीणों की ओर से स्थानीय जन प्रतिनिधि इस बात पर अड़े रहे कि यह आस्था का मामला है।मंदिर बनने से नही रोका जाना चाहिए।क्योंकि,वहां प्राचीन काल से पूजा अर्चना व धाजा गाड़ने का कार्य होता आ रहा है।बैठक में यह भी मसला उठा कि लक्ष्मीपुर पिपरा गांव बगल में है।वहां ग्रामीण बस्ती है ऐसे में सरकारी नियमो के तहत वहां प्रदूषण फैलाने व कचरा जमा करना नियम विरुद्ध है।यह प्रस्ताव भी आया कि नगर परिषद की मिट्टी भराई आदि के खर्च को ग्रामीण चंदा उठा कर देने को तैयार हैं।
जबकि,नगर परिषद के उपसभापति काशी नाथ प्रसाद ने कहा कि जब भूमि की पैमाइश हुई,बोर्ड लगा,मिट्टी भरी गई।तब ही आपत्ति करनी चाहिए थी।
वहीं,नगर परिषद के कार्य पालक पदाधिकारी गौतम आनन्द ने कहा कि नगर परिषद कचरे से सोना बनाएगी।कम्पोजिट पिट निर्माण से शहर व ग्रामीण क्षेत्र के कचरे से जैविक उर्वरक बनाया जाएगा।
बताया गया कि चर्चा परिचर्चा के बाद जब बैठक में शामिल पूर्व उप प्रमुख सह मुखिया पति नायब आलम,पूर्व मुखिया मुन्नी चौधरी,पंचायत समिति सदस्य पति देवेन्द्र पासवान,सरपंच पति इकबाल आदि अड़े रहे कि वहां मंदिर बनेगा।तब ,दस दिनों का समय लेते हुए वरीय अधिकारियों से विचार विमर्श के बाद बैठक को फिलहाल स्थगित कर दिया गया।बैठक में नगर परिषद सभापति उषा देवी के पति रामनिवास भारती ,बीडीओ कुमार प्रशांत,सीओ सुनील कुमार मल्ल आदि उपस्थित थे।बता दे कि नगर परिषद ने धनगढ़वा कौड़िहार पंचायत के कौड़िहार चौक में 19 डिसमिल जमीन पर कचरा पिट व कचरा डंपिंग साइट निर्माण की योजना बनाई थी।इसी बीच उक्त जमीन पर ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर निर्माण का कार्य शुरू करते हुए पूजा पाठ जारी कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!