विधायक समेत एसडीओ व डीएसपी के साथ अन्य ने दी तिरंगे को सलामी
रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल अनुमण्डल में 73वां गण तंत्र दिवस समारोह धूम धाम से मना।इस मौके पर कोविड प्रोटोकॉल के साथ एक ओर झंडोतोलन समारोह आयोजित हुआ,तो,दुसरी ओर कई कार्यक्रम भी आयोजित हुए।बता दे कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान पूर्ण रूप से लागू किया गया था।भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। 26 जनवरी के दिन ही भारत को गणराज्य का सर्वोत्तम दर्जा प्राप्त हुआ। तब से हम लगातार प्रत्येक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाते आ रहे है।
इस अवसर पर राष्ट्रगान जन-गण-मन..के साथ वन्दे मातरम व भारत माता की जय हो नारों के बीच झंडोतोलन हुआ।
रक्सौल अनुमंडल में सर्वप्रथम एसडीयो आवास से हुआ, जहाँ एसडीओ सुश्री आरती ने अपने आवास पर प्रातः 9 बजे झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी, फिर एसडीओ कार्यालय परिसर में 9 : 15 बजे झंडोत्तोलन सुश्री आरती द्वारा किया गया।
उसके बाद एसडीपीओ कार्यालय में डीएसपी सतीश सुमन ने 9 :20 बजे झंडोत्तोलन किया।इस दौरान डीसीएलआर रामदुलार राम, पीजीआरओ सतीश रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी सह नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संदीप सौरभ, अवर निबंधन पदाधिकारी संतोष कुमार, सीओ विजय कुमार, जेएसएस मिथिलेश मेहता, बीईओ नागेश्वर कुमार, सीडीपीओ रीमा कुमारी व प्रखण्ड प्रमुख श्याम पटेल आदि मौजूद रहे।
तत्पश्चात 9: 30 बजे प्रखण्ड कार्यालय में प्रखण्ड प्रमुख श्याम पटेल ने झंडोत्तोलन किया। वहीं 9 : 45 बजे बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ रीमा कुमारी ने झंडा फहराया। वहीं 9: 50 बजे बीआरसी में बीईओ नागेश्वर कुमार ने झंडोत्तोलन किया।
वहीं 10 : 00 बजे थाना परिसर में इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर ने झंडोत्तोलन किया।
जबकि 9: 20 बजे नगर परिषद में मुख्य पार्षद चंदा देवी द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
वहीं त्रिलोकीनाथ मंदिर के समीप बीजेपी कार्यालय में विधायक प्रमोद सिन्हा ने 10: 30 बजे झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दिया।
मौके पर भाजयुमों में प्रदेश मंत्री ई. जितेंद्र कुमार, बीजेपी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के आईटी सेल के प्रदेश संयोजक राजकुमार गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय, व जिला प्रवक्ता गुड्डू सिंह,बीजेपी नगर अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ,पार्षद रवि गुप्ता, बीजेपी कमलेश कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने भी अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया। हरैया ओपी थाना में 10: 30 बजे थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने झंडोत्तोलन किया।
वहीं,कर्पूरी आश्रम में राजद नेता प्रमोद राय व कांग्रेस आश्रम में कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष ब्रजभूषण पांडे ने झंडोतोलन किया।
प्रयास संस्था में इंचार्ज आरती कुमारी ने झंडोतोलन किया।
उधर,रक्सौल कस्टम में उपायुक्त पिंकी कुमारी ने झंडोतोलन किया।तो,एसएसबी पनटोका मुख्यालय में कमाण्डेन्ट विकास कुमार ,
आइसीपी में प्रबन्धक ज्ञानेंद्र सिंह,रेलवे स्टेशन परिसर में स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह,जीआरपी में थानाध्यक्ष पंकज दास व आरपीएफ में इन्स्पेक्टर ऋतु राज कश्यप ने झंडोतोलन किया।(रिपोर्ट:गणेश शंकर/राकेश कुमार )