रक्सौल।(vor desk )। शहर के बैंक रोड स्थित दिनेश कॉम्प्लेक्स मे रक्सौल नाई संगठन के तत्वावधान में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 98 जयन्ती कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सादगी से मनायी गयी । जयन्ती समारोह की अध्यक्षता नाई संगठन के अध्यक्ष रघुनाथ ठाकुर एवं संचालन रजनीश प्रियदर्शी ने किया ।जयन्ती समारोह का शुभारंभ विशेष आमंत्रित जदयू प्रदेश सचिव दिनेश प्रसाद , जदयू पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार , जदयू पिछड़ा मोर्चा के विनोद कुमार,जदयू सचिव श्रीमती उषा श्रीवास्तव , भारत विकास परिषद रक्सौल के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी एवं नाई संगठन के अध्यक्ष रघुनाथ ठाकुर सचिव उमेश ठाकुर द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कर्पूरी ठाकुर जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया । इस मौके पर जदयू प्रदेश सचिव दिनेश प्रसाद ने नाई संगठन के सभी सदस्यों को पुष्पमाला पहना सम्मानित किया ।वहीं नाई संगठन के अध्यक्ष रघुनाथ ठाकुर ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी का संपूर्ण जीवन दबे-कुचले,गरीबों , उपेक्षितों,एवं हासिए पर पड़े लोगों के हक-हुकूक के संघर्ष में बीता था ।सादा जीवन उच्च विचार , सच्चरित्रता ,ईमानदारी एवं राजनीति में शूचिता एवं पारदर्शिता उनके व्यक्तित्व की सबसे बड़ी पूँजी थी । नाई समाज में जन्मे पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कर्पूरी ठाकुर जी हमारे लिए आदर्श हैं तथा उनके पदचिन्हों के आलोक हमारी आने वाली पीढ़ी अनुसरण कर इतिहास में नाम दर्ज कर समाज को गौरवांवित करें । इसी भाव को आत्मसात कर नाई संगठन कर्पूरी जी की जयन्ती मना रहा है ।वहीं इस मौके पर जदयू प्रदेश सचिव दिनेश प्रसाद ने इस बात को रेखांकित किया कि आज राज्य एवं राष्ट्रीय राजनीति एवं सामाजिक समरसता के पुरोधा “जननायक कर्पूरी ठाकुर जी” ने सदियों से दबे -कुचले वर्गों में न केवल राजनीतिक और सामाजिक चेतना जगायी, बल्कि उन्हें नयी ताकत भी दी। उन्होंने गरीब एवं पिछड़ी जातियों में सामाजिक एवं आर्थिक हिस्सेदारी पाने का अलख जगाया। एक गरीब परिवार में जन्म, संघर्षपूर्ण जीवन और फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक की उनकी राजनीतिक यात्रा अनुकरणीय है।वहीं जदयू के पूर्व नगर अध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि उनका सादगी भरा जीवन कमजोर तबकों के लिए चिंता और उसूल पर आधारित राजनीतिक ईमानदारी पथ-प्रदर्शक है।आज के दौर में जब असमानता की खाई दिनों -दिन बढ़ती जा रही है साथ ही राजनीतिक मूल्य, निष्ठा, ईमानदारी एवं सैद्धान्तिक प्रतिबद्धता सवालों के घेरे में है, तो आदरणीय कर्पूरी जी पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक दिखते हैं। वहीं जदयू पिछड़ा मोर्चा के विनोद कुमार ने कहा कि आज जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचार आज बिहार में मूर्त रुप ले, इसलिए न केवल राजनेताओं को बल्कि हम सबों को भी साझा प्रयास करना चाहिए तभी गरीब और कमजोर तबकों को सशक्त बना कर उन्हें मुख्यधारा में लाने का सपना धरातल पर लाया जा सकता है।आज आवश्यकता इस बात की है की है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की वैचारिक विरासत को हमारे राजनेता एवं नयी पीढ़ी आत्मसात करे तभी उनकी जयन्ती मनाने की सार्थकता सिद्ध होगी।इस मौके पर जदयू अति पिछड़ा मोर्चा से विनोद कुमार , नाई संगठन के र उमेश ठाकुर , वीरेन्द्र ठाकुर ,रंजन ठाकुर, प्रभु चौधरी, विशाल कुमार, पप्पू कुमार , राजेश कुमार, उमा प्रसाद, अमरदेव पटेल, भाजपा नेता राजकुमार गुप्ता,
सूरज कुमार, राजेश कुमार ,विनीत अग्रवाल, रमेश गुप्ता , राजेश गुप्ता ,सोनू अग्रवाल, संजय प्रसाद , आशीष अग्रवाल, नागेश सिंह , एवं गम्भीरा महासेठ आदि उपस्थित रहे ।