रक्सौल।( vor desk)।आगामी गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर एसडीओ आरती कुमारी ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय में झंडोत्तोलन को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक की।जिंसमे उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर मुस्तैद रहने व तैयारी के निर्देश दिए। बताया गया कि अनुमंडल मुख्यालय में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनुमंडल कार्यालय रक्सौल के प्रांगण में सुश्री आरती कुमारी (वि.प्र. से.)अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल के द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा। एसडीओ आरती कुमारी ने बताया कि इस साल भी कार्यक्रम बिना किसी तामझाम के सादे तरीके से मनाया जाएगा। मुख्य झंडोत्तोलन का कार्यक्रम अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल आवास में आयोजित होगा जहां सुबह 9 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा तथा अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल कार्यालय 9:15 पूर्वाहन झंडोत्तोलन किया जायेगा । उसके बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रक्सौल,9:20 पूर्वाहन, प्रखंड कार्यालय रक्सौल 9:30 पूर्वाहन,अधिवक्ता संघ रक्सौल 9:35, विधिक लिपिक संघ रक्सौल9:40, बाल विकास परियोजना कार्यालय रक्सौल 9:45, थानाध्यक्ष रक्सौल थाना 10:00, नगर परिषद रक्सौल 10:20, महादलित टोला (धनगढ़वा कौड़िहार)11:20 बजे पूर्वाहन झंडोत्तोलन किया जाएगा।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )