Wednesday, November 27

रक्सौल एसडीओ आरती राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पटना में बेस्ट ईआरओ अवार्ड से होंगी सम्मानित

रक्सौल।( vor desk )।कोविड टिकाकरण के बाद पंचायत चुनाव निर्वाचन के मामले में भी रक्सौल अनुमण्डल को बिहार में विशिष्ट स्थान हासिल किया है।

एसडीओ आरती को भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा बेस्ट ई आरओ को अवार्ड के लिए नामित किया गया है।

एसडीओ आरती को आगामी 25 जनवरी यानी राष्ट्रीय मतदाता दिवस को पटना में सम्मानित किया जाएगा।

निर्वाचन विभाग के जारी पत्र के अनुसार राज्यस्तरीय बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड-2021 के चयनित विजेताओं को 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को दशरथ मांझी श्रम नियोजन एवं अध्ययन संस्थान, पटना में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। उक्त चयनित विजेताओं में बेस्ट डीईओ, बेस्ट ईआरओ व बेस्ट बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सुश्री आरती का चयन बेस्ट ईआरओ में किया गया है। उन्हें यह सम्मान पटना में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी रा प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान के लिए एसडीएम सुश्री आरती को डीसीएलआर रामदुलार राम, पीजीआरओ सतीश रंजन, अवर निर्वाची पदाधिकारी सह नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ विजय कुमार, अवर निबंधन पदाधिकारी संतोष कुमार, सीडीपीओ रीमा कुमारी ,जे एसएस मिथिलेश कुमार, बीईओ नागेश्वर कुमार सहित अन्य ने बधाई दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!