*सांसद ने की रामगढ़वा पुलिस के साथ बैठक
* कैंडल मार्च लेकर निकले व्यवसायी
रामगढ़वा/रक्सौल ।( vor desk )।मंगलवार को पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद सह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने रामगढ़वा थाना पहुंच कर रामगढ़वा के प्रमुख गल्ला व्यवसायी अजीत गुप्ता हत्याकांड को लेकर सुगौली इंस्पेक्टर अभय कुमार,एसआईटी टीम तथा रामगढ़वा थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान के साथ बैठक कर कार्रवाई की अग्रतर जानकारी हासिल की ।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह संसद डॉ जायसवाल ने बताया हर हाल में अजीत गुप्ता के हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस ततपर दिख रही है और जो पुलिसिया कार्रवाई हो रही है उस कार्रवाई पर वे सन्तुष्ट है ।बहुत जल्द ही अजीत के हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे।
इस बीच सांसद डॉ संजय जायसवाल ने रक्सौल थाना पहुंच कर रक्सौल थानाध्यक्ष सह निरीक्षक शशिभूषण ठाकुर को भी आवश्यक निर्देश दिया।
ओर रामगढ़वा व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद,बालकिशोर प्रसाद,कुणाल गुप्ता,विंनोद यादव,अर्जुन प्रसाद,राजन राज,आदि के नेतृत्व में अजीत गुप्ता के हत्याकांड पर शोक सभा कैंडल मार्च निकाल कर किया गया ।इस दौरान सैकड़ो व्यवसायियो ने रामगढ़वा धनहर दिहुली सेंट्रल बैंक से कैंडल मार्च निकाला व सब्जी बाजार होते मौलेशरी चौक होते के एनएच 28 हनुमान मंदिर होते कुणाल रोड पहुंचा जहाँ अंत मे मृत व्यवसायी अजित को श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
इस दौरान राणा मनोज सिंह,हरेंद्र यादव,अनिल यादव,मेराज आलम बबलू,संजय वर्णवाल, अमन यादव,पवन यादव,नाजिम हुसैन ,जावेद आलम,श्याम दीपक,अविनाश कुमार उर्फ मोनू,अमर किशोर उर्फ गुड्डू,भरत महतो,राजेश गुप्ता,सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।( रिपोर्ट:शेख मेराज )