रामगढ़वा ।( vor desk )।जब तक सभी व्यवसाय करने वाले एकत्रित नही होंगे तब तक हम सभी व्यवसायियों को परेशान होते रहेंगे। हमलोग सभी व्यवसाय करने वालो को संगठित रहना पड़ेगा ।उक्त बातें रामगढ़वा व्यवसायी संघ के नव नियुक्त अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने रामगढ़वा विवाह भवन में आयोजित व्यवसाय संघ की बैठक के दौरान रविवार को कही।बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया पति बालकिशोर प्रसाद ने की
वही संघ की बैठक को सम्बोधित करते हुए सुगौली व्यपार संघठन के अध्यक्ष कुणाल कुमार ने कहा कि
कहा कि कोई भी सरकार बिना व्यापारियों के नही चल सकती है और सबसे ज्यादा परेशानी व्यापारी को ही उठाना पड़ती है ।और जब तक सभी वर्गों के व्यापारी एक सूत्र में नही बधेंगे तब तक व्यवसायियों का शोषण होता रहेगा ।बैठक के दौरान संघ में उपस्थित व्यवसायियों ने एक साल के लिए संगठन का चुनाव भी किया जिसमें सर्वसम्मति से द्वारिका प्रसाद को अध्यक्ष,वीरेंद्र प्रसाद रौनियार ,मनोज प्रसाद को उपाध्यक्ष ,जावेद अख्तर को महासचिव,कोषाध्यक्ष के लिए कुणाल गुप्ता सहित कई कार्यकारिणी सदस्यो का गठन किया गया ।मौके पर अंजय गांधीसंत कुमार सिंह,राम प्रकाश यादव,राजन गुप्ता,रेजा उर रहमान,भरत महतो, अमर किशोर गुड्डू,विंनोद रौनियार सहित सैकड़ों व्यवसायी उपस्थित थे ।वही संयोजक के रूप में पूर्व मुखिया बाल किशोर प्रसाद को निर्वाचित किया गया ।