Tuesday, November 26

रक्सौल-दानापुर ईएमयू ट्रेन 14 जनवरी तक सुबह 8 बजे खुलेगी,15 व 16 जनवरी को 40 मिनट होगी विलंब!

रक्सौल।( vor desk )। पूर्व मध्य रेल के पाटलिपुत्र और पहलेजाघाट स्टेशनों के बीच रेलवे द्वारा इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम कराया जा रहा है. जिसके चलते कई ट्रेनों के परिचालन को अस्थाई रूप से रद्द कर दिया गया है. वहीं कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया है. साथ ही, कई ट्रेनों को री-शेड्यूल भी किया गया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पाटलिपुत्र और पहलेजाघाट स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कमीशनिंग के चलते 11.01.2022 से 16.01.2022 तक प्री-एन.आई./एन.आई. कार्य किया जाना है. इसके चलते इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.दिनांक 11.01.2022 से 14.01.2022 तक रक्सौल से प्रस्थान करने वाली ईएमयू ट्रेन संख्या 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस रक्सौल से अपने नियत समय 06.00 बजे के स्थान पर 08.00 बजे प्रस्थान करेगी। रक्सौल स्टेशन से आदापुर,घोड़ासहन, कुंडवाचैनपुर, बैरगनिया, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पहलेजा,पाटलिपुत्र, दानापुर इत्यादि जाने वाले यात्रियों को लिए दिनांक 11/01/2022 से14/01/2022 तक सुबह 8 बजे से ट्रेन खुलने की समय निर्धारित की गई हैं
वहीं,15/01/2022 एवं 16/1/2022 को हाजीपुर-पहलेजा घाट के बीच 40 मिनट नियंत्रित होगी।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!