रक्सौल।(vor desk )।सुगौली रक्सौल रेलखंड पर बुधवार को थाना के शीतलपुर रेल ढाला पार कर रही बालू लदी ट्रक अचानक फंस गयी। जिससे नरकटियागंज वाया रक्सौल दरभंगा जाने वाली डेमू ट्रेन एक घण्टे तक खड़ी रही।
सुगौली से सुबह 9.27 बजे खुलने के बाद रक्सौल जा रही डेमू सवारी गाड़ी 9.31 बजे शीतलपुर रेल ढाला पर पहुंची। ट्रेन के चालक ने फंसी ट्रक व बड़ी संख्या में उपस्थित भीड़ को देखते हुए गाड़ी रोक दी। जहां एक घंटे तक डेमू ट्रेन को ट्रक हटाने तक वहां खड़ा रहना पड़ा। इस बीच हावड़ा से रक्सौल जा रही मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन को करीब आधे घंटे तक रामगढ़वा में रोकना पड़ा। जिससे ट्रेन से यात्रा कर रहे सवारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इधर, बालू लदी ट्रक को हटाने के लिए स्थानीय स्तर पर लोगों ने जेसीबी मंगवा कर हटाने में मदद की।
वहीं, सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के अधिकारियों ने ट्रक को जब्त कर लिया। रेल लाइन क्लियर मिलने के बाद 10.31 बजे शीतलपुर से रक्सौल के लिए ट्रेन को रवाना किया गया। इस बाबत स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि मामले में हुई देरी को लेकर आरपीएफ के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जा रही है।