आदापुर।( vor desk )।इन दिनों भारत-नेपाल सीमा पर गाँजा की तस्करी तेज हो गई है।बढ़ती तस्करी को नियंत्रण के लिए 71 वी वाहिनी एसएसबी मुस्तैद हो गई है।एसएसबी की सीमाई चौकी कोरैया के जवानों ने गुप्त सूचना पर चलाये गए अभियान दौरान एक क्विंटल साठ किलो नेपाली गांजा सहित दो तस्करो को गिरफ्तार किया है।
बताया गया है कि गुप्त सूचना पर नाका डाला गया था।इसी बीच शोर-गुल सुन जवान चौंकने हो गए और पूरी सतर्कता के साथ तस्करों को घेर लिया।एसएसबी जवानों को देख कुछ तस्कर गांजा के बंडल छोड़ अंधेरे का फायदा उठा नेपाली क्षेत्र में भाग गए,जबकि मौके से गांजा की भारी खेप के साथ दो तस्कर दबोच लिए गए।
पकड़े गए तस्करों की पहचान जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव निवासी लालबाबू महतो (उम्र 30 वर्ष) व दूसरे तस्कर की पहचान उक्त थाना क्षेत्र के ही जल्हां मंगलपुर निवासी रवि रंजन(उम्र 18 वर्ष) के रूप में किया गया है।गिरफ्त में लिए गए तस्करों को आवश्यक कागजी प्रक्रिया के पश्चात जब्त किए गए नेपाली गांजा सहित महुअवा पुलिस को सौंप दिया गया है।सीमा पर कड़ी चौकसी के बाद भी शराब, उर्वरक सहित अन्य वस्तुओं की बेखौफ तस्करी जारी है।इस आशय की पुष्टि कोरैया कैम्प प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश कुमार जाखड़ ने करते हुए बताया कि उक्त कार्रवाई कमांडेंट देवानंद के निर्देश पर हुई।