Tuesday, November 26

छौड़ादानो की प्रखण्ड प्रमुख बनी सुनीता देवी,तो,रामगढ़वा की प्रमुख बनी कांता देवी!

रक्सौल।(vor desk )।अनुमंडल सभागार में शुक्रवार को छौड़ादानों प्रखण्ड के पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखण्ड प्रमुख पद के लिए मतदान किया। जिंसमे सुनीता देवी प्रमुख चुनी गईं।


चुनाव निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ सुश्री आरती ने पर्यवेक्षक सह डीएओ चन्द्रदेव प्रसाद की निगरानी व अपर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया।इस चुनाव के दौरान प्रथम चरण में पंसस का शपथ ग्रहण हुआ।उसके बाद प्रखण्ड प्रमुख व उपप्रमुख के दो-दो दावेदारों अपना-अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया।स्क्रूटनी के बाद अंत समय तक बनी उहापोह की स्थिति में सुनीता देवी पति धीरेन्द्र यादव उर्फ फौजी प्रखण्ड प्रमुख के रूप में एक वोट से निर्वाचित घोषित हुई।विजेता प्रमुख को कुल दस मत प्राप्त हुए,जबकि उपविजेता सह निवर्तमान प्रमुख रामएकबाल प्रसाद यादव को नौ मतों पर संतोष करना पड़ा।

वही,उपप्रमुख के रूप में संगीता कुमारी ने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी गायत्री देवी से एक मत से उपप्रमुख पद पर निर्वाचित घोषित की गई।

रामगढ़वा की प्रमुख बनी कांता देवी:

रामगढ़वा प्रखंड प्रमुख पद पर कांता देवी पति श्रीकांत दुबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निवर्तमान प्रमुख रीता देवी को पराजित कर प्रमुख पद पर काबिज हुई ।निर्वाचित प्रमुख कांता देवी को 16 व निवर्तमान प्रमुख रीता देवी को 8 मत प्राप्त हुए ।वही अरविंद पांडेय रामगढ़वा उप प्रमुख पद पर काबिज हुए ।उन्हें 13 मत प्राप्त हुए व उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रियंका देवी को 11 मत प्राप्त हुए।


विजेता प्रमुख व उपप्रमुख को एसडीओ आरती ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।छौड़ादानों प्रखण्ड प्रमुख के इस चुनाव में पूर्व मंत्री सह जदयू नेता बिरेन्द्र प्रसाद सिंह कुशवाहा,भैरव गुप्ता,पूर्व मुखिया मथुरा राम,हरेन्द्र प्रसाद यादव,अनिल प्रसाद यादव जैसे लोगों की भी अहम भूमिका रही।मौके पर ध्रुव प्रसाद यादव,अरशद मुखिया,मुखिया ओमप्रकाश यादव,राजू चंचल,भोला सहनी, पप्पू यादव, राम तपस्या यादव,जितेंद्र यादव,शैलेश कुमार सिंह,सुरेंद्र सिंह,भोला सहनी, कृष्णा प्रसाद यादव,राकेश कुमार,सुधीर कुमार यादव सहित अन्य समर्थक मौजूद रहे।( रिपोर्ट:एम .राम )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!