Wednesday, November 27

पूर्व मुखिया श्याम पटेल बने रक्सौल के निर्विरोध प्रखण्ड प्रमुख,तो,शम्भू दास बने उप प्रमुख,हुआ जबर्दस्त स्वागत!


रक्सौल (vor desk)। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में चुनाव प्रेक्षक सह जिला कृषि पदाधिकारी चन्द्रदेव प्रसाद के देखरेख में रक्सौल एवं आदापुर प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।
इसकी जानकारी आरओ सह एसडीओ आरती ने दी।
उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम सभी समिति सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। उसके बाद रक्सौल प्रखंड के प्रमुख एवं उपप्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें श्याम पटेल प्रमुख एवं शंभू दास उपप्रमुख निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए है।
वहीं उसके बाद आदापुर प्रखंड के हुए चुनाव में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामविचार राय की पुत्री सोनी देवी प्रमुख एवं म0 असलम उपप्रमुख के रूप में निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए है।
निर्वाचन के बाद प्रमुख व उप प्रमुख को निर्वाचन प्रमाण पत्र देकर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इसके बाद प्रमुख व उपप्रमुख समर्थकों ने एक दूसरे को रंग – गुलाल लगा एवं मुंह मीठा कर खुशियों का इजहार किया।

बता दे कि रक्सौल के नव निर्वाचित प्रखण्ड प्रमुख श्याम पटेल व उप प्रमुख शम्भू दास दोनो ही पनटोका पंचायत से हैं।और पूर्व में मुखिया रह चुके हैं।

श्री पटेल के पिता स्व दरोगा प्रसाद भी लम्बे समय तक पंचायत के मुखिया पद को सुशोभित कर चुके हैं।

इनके निर्विरोध प्रखण्ड प्रमुख चुने जाने पर पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद ने कहा कि श्याम पटेल झुझारू ,कर्मठ,तेज तर्रार छवि के हैं,जिनके कार्यकाल में रक्सौल प्रखण्ड का समुचित विकास होगा और छवि निखरेगी।

वहीं,कांग्रेस नेता सह विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी रामबाबू यादव ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्याम पटेल के कुशल नेतृत्व में रक्सौल प्रखण्ड की उत्तरोत्तर प्रगति होगी।

वहीं,जद यू के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल ने कहा कि रक्सौल प्रखण्ड के प्रमुख व उप प्रमुख का निर्विरोध निर्वाचित होना सुखद व सकरात्मक है।दोनो की जोड़ी विकाश को मजबूत करेगी।

वहीं,सीमा जागरण मंच के प्रदेश सम्पर्क महेश अग्रवाल ने भी स्वागत करते हुए कहा कि कर्मठ व लोकप्रिय श्याम पटेल की जीत जनता की जीत है।निर्विरोध प्रखण्ड प्रमुख निर्वाचित होने के बाद विकास की गति तेज होगी।

मौके पर अब्दुल हाफिज अंसारी,जय नारायण सिंह,जगत नारायण पटेल, जद यू नेता महम्मद एहतशाम, पूर्व उप प्रमुख नायाब आलम ,अलख देव यादव,पूर्व मुखिया अनिल दुबे, सफी अहमद, बच्चु मुखिया, मुकेश आलम ,चंद्र मोहन यादव ,ओम प्रकाश पटेल ,राम इकबाल आलम ,मुखिया मनोज यादव ,गुड्डू सिंह,मनोज शर्मा,प्रो0 वीरेंद्र पटेल,संजय अग्रवाल,मुनेश राम,राजू गुप्ता ,सुनील कुशवाहा, रणजीत सिंह,डॉ मुराद आलम,सन्नी पटेल,सुमित सर्राफ,समेत सैकड़ों समर्थकों ने प्रमुख व उपप्रमुख को माला पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!