रक्सौल।(vor desk)।समस्तीपुर में एक इंजीनियर द्वारा रेल इंजन बेचने की घटना अभी ठंडा भी नही पड़ा कि रक्सौल में स्क्रैप घोटाला के मामले का उद्भेदन से सनसनी मच गई।
रक्सौल स्थित रेलवे सुरक्षा बल ने गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे के द्वारा बिक्री की गई वजन से ज्यादा स्क्रेप की चोरी की नीयत से लोडिंग करने का मामले का भंडाफोड़ किया है। बताया गया कि ख़रीदगी से अधिक माल को दो ट्रकों में लोड कर चोरी से ले जाने के मामले में दो चालकों के साथ एक क्रेता को गिरफ्तार किया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट कमांडर सह निरीक्षक ऋतुराज कश्यप ने बताया कि मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम तैयार कर स्वयं वे और उपनिरीक्षक सुभाष सिंह एवं अन्य बल कर्मी ने टॉवर चौक पर 2 ट्रकों को रोक जाँच पड़ताल की और उसे स्टेशन लाकर स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह व जीआरपी थानाध्यक्ष पंकज कुमार दास के समक्ष कागजी जांच करने व समान का वजन धर्म काँटा पर करने पर पता चला कि क्रय किये हुए समान से अधिक रेलवे स्क्रैप में लकड़ी स्लिपर 8 हजार 6 सौ 64 किलोग्राम अधिक है। जिसके बाद रेलवे सामग्री की चोरी कर ले जाने के आरोप में ट्रक संख्या बीआर 01 जीई 8873 के चालक बक्सर कृष्णा बरहम निवासी हृदयानंद यादव के 25 वर्षीय पुत्र चंदन यादव व ट्रक संख्या बीआर 01 जीडी 9271 के चालक बक्सर के बगेन गोला निवासी सुरेश यादव के 21 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के साथ स्क्रेप क्रेता समस्तीपुर निवासी बद्री गोयनका को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही दोनों ट्रकों को जब्त किया गया है।