रक्सौल।( vor desk)।देश सेवा के जुनून जब सर पर सवार हो जाए तो कठिन मुश्किल भी राहे नही रोक पाते है। कुछ ऐसे ही कठिन परीक्षा पास करके नवनीत कुमार सिंह ने रघुनाथपुर गाँव सहित चम्पारण का नाम रौशन किया है।
नवनीत के पिता विजय सिंह एवं चाचा विनोद सिंह भी आर्मी में है। अपने पिता को प्रेरणा स्रोत मानकर नवनीत ने एयरफोर्स के कठिन परीक्षा पास करके फलाइंग ऑफिसर बने है। आसमान से ऊंची अपनी सफलता के श्रेय नवनीत अपने पिता एवं दादा को देते है। वर्ष 2018 में नवनीत ने फलाइंग ऑफिसर का परीक्षा पास करने के बाद दो साल के कठिन ट्रेनिंग हैदराबाद में पूरा किया।
ट्रेनिग के पश्चात एयर मार्शल ने नवनीत को फलाइंग ऑफिसर के फीते लगा कर एयरफोर्स परिवार में स्वागत किया। नवनीत के इस सफलता से रक्सौल अनुमण्डल के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में खुशी का माहौल है।
आज के भौतिकवादी बच्चो को नवनीत से सीखने की जरूरत है। ताकि आपके सफलता का शोर देश के कोने कोने में सुनाई दे ।