रक्सौल।(vor desk )। रक्सौल से मुम्बई जाने वाली लोक मान्य तिलक जनसधारण एक्सप्रेस को नये एलएचबी कोच के साथ शनिवार को रवाना किया गया।एक समारोह के बीच कैराज से सेवानिवृत हो रहे कर्मी चंद्रिका राय के द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया गया। वहीं इससे पूर्व एरीया मैनेजर मुकुंद बिहारी के द्वारा नारियल फोड़ विधिवत् ट्रेन की पूजा पाठ की गयी। एरीया मैनेजर श्री बिहारी ने बताया कि अंतोदय एक्सप्रेस का रैक लग जाने के बाद इस ट्रेन में सुविधाएं काफी बढ़ गयी है। लोगों को अब पहले से अधिक आरामदायक सीटे मिलेगी तथा अधिक संख्या में चार्जर का प्वाइंट भी दिया गया है।लोगों को बेहतर पीने का पानी मिल सके, इसको लेकर सभी बोगी में आरओ फिल्टर भी लगाया गया है। ट्रेन में समान रखने की जगह पर भी गद्दा लगाया गया है, जिससे की आवश्यकता होने पर कोई व्यक्ति आराम भी कर सकते है. उन्होने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन रक्सौल से सुगौली होकर मुजफ्फरपुर के रास्ते मुम्बई तक जायेगी। ट्रेन का रैक एलएचबी होने के बाद इसकी गति भी बढ़ जायेगी और लोगों को सुविधा मिलेगी।मौके पर एसएस अनिल कुमार सिंह, डीसीआइ वरूण कुमार सिंह, उमेश कुमार, दीपक कुमार, बालदेव उरांव, ललन प्रसाद, चंद्रिका राय, भूषण कुमार, अरूण कुमार, दिनेश कुमार पाण्डेय, रामउदेश राय, अनिल कुमार ओझा, रंजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे।