रामगढ़वा। ( vor desk)।रामगढ़वा थाना क्षेत्र के भैंसड़ा एनएच 28 पर बुधवार की देर रात्रि अज्ञात अपराधियो ने सुगौली चीनी मिल के सिक्युरिटी सुपरवाइजर सह पूर्व सैनिक नन्दकिशोर सिंह को गोली मार कर घायल कर दिया है ।गोली लगने के बाद गम्भीर रूप से जख्मी पूर्व सैनिक को पुलिस के सहयोग से रक्सौल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार पलनवा थाना क्षेत्र के लौकरिया गाँव निवासी बताए जाते है जो लौकरिया पंचायत के नव निर्वाचित अशोक सिंह के बड़े भाई है ।जो सैनिक से सेवानिवृत्त होने के बाद सुगौली चीनी मिल के सुपरवाइजर पद पर कार्यरत है ।बता दे कि चुनाव बाद हुए जीत हार के बाद पलनवा थाना क्षेत्र में हिंसक झड़प शुरू हो गयी है ।वही इस संदर्भ में थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने गुरुवार को बताया कि गोलीबारी को लेकर फर्दबयान दर्ज किया गया है ।उसी आधार पर जांच की जा रही है।डीएसपी चन्द्र प्रकाश ने भी पूछ ताछ की है।मामले की खुद मोनिटरिंग कर रहे हैं ।इधर,सूत्रों ने बताया कि श्री सिंह मोटरसाइकिल से रक्सौल स्थित नागा रोड आवास पर ड्यूटी से लौट रहे थे।जिस क्रम में तीन चार अपराधियों के समूह ने पीछा किया और जानलेवा हमला करते हुए गोली चलाई।जो दाएं सीने में लगीं।उसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नही हारी और रामगढवा थाना पहुंच गए।तदोपरांत उनकी जान बची और उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।बता दे कि चुनाव परिणाम आने के बाद पलनवा थाना क्षेत्र के परसौना तपसी पंचायत के गाद बहुवरी में एक की हत्या हो चुकी है ।,जबकि विभिन्न जगहों पर हुई मारपीट में छह घायल हो चुके है ।(रिपोर्ट:शेख मेराज आलम लड्डु )