Tuesday, November 26

बस की ठोकर से साइकल सवार गम्भीर जख्मी, दो बाइक की भिड़ंत में दो जख्मी!

आदापुर।( vor desk )।अलग अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग जख्मी हो गए।

मीली जानकारी के मुताबिक, आदापुर-छौड़ादानों ग्रामीण पथ के बगही चौक के समीप मंगलवार की देर शाम करीब सात बजे आमने-सामने बाइक की जोरदार टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए है।जख्मी लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने आनन-फानन में स्थानीय स्तर पर ईलाज शुरू करा दिया है।गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक चालकों में से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।घायलों की पहचान दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया बाजार निवासी शिवजी साह व आदापुर थाना क्षेत्र के बरैया टोला गांव निवासी भाग्य नारायण यादव के रूप में हुई है।इस आशय की पुष्टि करते हुए अम्बेडकर ज्ञान मंच के केंद्रीय सदस्य नन्दू राम व ओमप्रकाश सहनी ने बताया कि घायलों में एक कि स्थिति नाजुक बनी हुई है।फ़लतः उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है।

उधर, आदापुर रक्सौल जीपीसी कैनाल मुखपत्र के चिकनी चौक के समीप तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है ।युवक की स्थिति काफी नाजुक बताई जाती है प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उक्त युवक चिकनी चौक के समीप साइकिल से अपने घर जा रहा था कि एक तेज रफ्तार आ रही किशोर ट्रैवल्स यात्री बस की चपेट में आ गया जिससे उसका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया तथा उसे काफी गंभीर चोटे आई है यात्री बस मोतिहारी से रक्सौल के लिए आ रही थी जो घने कोहरे के बीच बुधवार की सुबह काफी तेज रफ्तार में थी बस का चालक साइकिल सवार को नहीं देख देख सका जिससे उक्त युवक बस की चपेट में आ गया घायल युवक की पहचान हरपुर थाना क्षेत्र के किल झपटी गांव निवासी कृष्णा पटेल के रूप में की गई है आनन-फानन में लोगों ने उसे डंकन अस्पताल रक्सौल पहुंचाया लेकिन घायल युवक की स्थिति गंभीर देखते हुए अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे नेपाल मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया जहां उसकी स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है उक्त घटना की खबर मिलते ही घायल के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है मौके से यात्रियों को छोड़ बस चालक फरार बताया जाता है घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना अध्यक्ष शशि भूषण शर्मा सदल बल मौके पर पहुंच उप यात्री बस को अपने कब्जे में ले लिया है तथा पुलिस तफ्तीश के साथ ही आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया है इस आशय की पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष शशि भूषण शर्मा ने बताया कि वह अभी अपराध गोष्ठी में है यहां से निकलते ही परिजनों के आवेदन के आलोक में आवश्यक करवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!