रक्सौल।(vor desk )।काठमांडू-दिल्ली राजमार्ग संख्या 28 ए रक्सौल -वीरगंज सड़क खण्ड के लक्ष्मीपुर में भव्य द्वार का निर्माण होगा।बिहार के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने इसकी स्वीकृति दे दी है।इस द्वार पर पशुपतिनाथ मन्दिर के गुम्बद की आकृति की झलक होगी।क्योंकि,रक्सौल के रास्ते भारत से बडी संख्या में श्रद्धालु नेपाल के काठमांडू स्थित तीर्थ स्थल पशुपति नाथ मन्दिर जाते हैं।ऊक्त बातें क्षेत्रीय भाजपा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने दी।उन्होंने बताया कि इस द्वार के लिए पर्यटन विभाग द्वारा डिजाइन व टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है।उन्होंने बताया कि इस प्रस्तावित द्वार के निर्माण पर करीब 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी।इसे भव्य -आकर्षक व दर्शनीय बनाया जाएगा, ताकि,पर्यटकों को आकर्षित करे और यह एक धरोहर के रूप में विकसित हो।उन्होंने बताया कि पहले अंतराष्ट्रीय बॉर्डर पर द्वार निर्माण का प्रस्ताव था।लेकिन,कतिपय व तकनीकी कारणों से इस पर प्रक्रिया आगे नही बढ़ सकी।
बनेगा प्रखण्ड कार्यालय भवन:रक्सौल के प्रखण्ड कार्यालय का नया भवन बनेगा।इस पर करीब 20 करोड़ की लागत आएगी।इसके लिए विभागीय प्रक्रिया शुरू हो गई है।विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि वर्षो पूर्व बना रक्सौल का प्रखण्ड कार्यालय भवन जर्जर हो चुका है।ऐसे में नए भवन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।लेकिन,राज्य सरकार ने अब नए भवन निर्माण के लिए निर्देश जारी कर दिये हैं।विभाग द्वारा इसके भी टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।