Tuesday, November 26

कोविड टिका लेने वाली रक्सौल के भलुवहीयाँ की सुनैना देवी को मिला इंडक्शन चूल्हा,10 को मिला थर्मस!

रक्सौल।(vor desk)।’ टिका लो,इनाम जीतो’कार्यक्रम के तहत पुरस्कार वितरण किया गया

कोविड-19 सेकंड डोज के पूर्ण सफलता हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए बिहार सरकार द्वारा यह पुरस्कार शुरू किया गया है।

इसी क्रम में टीकाकरण के विजेता के चयन के लिए शुक्रवार को रक्सौल पीएचसी में लकी ड्रा किया गया। इस दौरान पहले सप्ताह के विजेता व 10 सांत्वना पुरस्कार विजेता का चयन कर उनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ये ऐसे प्रतिभागी थे,जिन्होंने टिकाकरण के लिए निर्धारित तिथि के सात दिनों के अंदर टिका लिया।

पलनवा थाना क्षेत्र के भलूवहीया वार्ड 6 निवासी सुनैना देवी को विजेता के रूप में इंडक्शन चूल्हा जबकि सुनील पासवान, प्रीति कुमारी,कुसुम देवी,चंद्रावती देवी,गीता देवी,राजवती देवी,मुन्नी देवी,शहनबाज खान, छोटू कुमार,मुन्नी देवी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में थर्मस दिया गया।

केंद्र में केयर इंडिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बीच यह पुरस्कार दिया गया।केयर के बीएम सूरज कुमार व सीएचसी सन्दीप कुमार व के देख रेख में लकी ड्रॉ किया गया।

पुरस्कार का वितरण पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस.के सिंह,लौकरिया हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर के प्रभारी डॉ राजेन्द्र प्रसाद सिंह,डॉ राजीव रंजन,डॉ अजय कुमार,डॉ मुराद आलम,स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार,केयर के बीएम सूरज कुमार,हेड क्लर्क रणजीत गुप्ता,एमएनई जय प्रकाश,कालाजार प्रखण्ड समन्वयक सन्तोष कुमार ,आईसीटीसी काउंसलर डॉ प्रकाश मिश्रा,यूनिसेफ बीएमसी अनिल कुमार,पुरूष साथी नवल सिंह आदि पुरस्कार वितरण में शामिल रहे।

केयर इंडिया के बीएम सूरज कुमार के मुताबिक, राज्य भर में कोविड-19 टीकाकरण की द्वितीय खुराक के आच्छादन स्तर में वृद्धि लाने के उद्देश्य से ड्यू डेट के 7 दिनों के अंदर द्वितीय खुराक प्राप्त करने वालो का लक्की ड्रा किया जा रहा है। लकी ड्रा की अवधि दिनांक 27 नवंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 तक निर्धारित है।

उक्त अवधि के दौरान साप्ताहिक लकी ड्रा का आयोजन होना है। प्रथम सप्ताह 27 नवंबर से 3 दिसंबर, दूसरा सप्ताह 4 दिसंबर से 10 दिसंबर, तीसरा सप्ताह 11 दिसंबर से 17 दिसंबर, चौथा सप्ताह 18 दिसंबर से 24 दिसंबर एवं पांचवां सप्ताह 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक है। लकी ड्रा के लिए निर्धारित समय अवधि के दौरान प्रतिदिन कोविन पोर्टल से द्वितीय खुराक के ड्यू लाभार्थियों की सूची को लिया जाएगा तथा संचयी रूप से अगले 7 दिनों तक इसका संधारण केयर इंडिया द्वारा उपलब्ध कराए गए डीडीए द्वारा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!