रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के डंकन हॉस्पिटल को पेशेंट सेफ्टी व केयर के मामले में गुणवता प्रमाण पत्र दिया गया है।यह प्रमाण पत्र नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड ऑफ हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स(कौंस्टूएंट बोर्ड,क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया)के चीफ एक्सक्यूटिव ऑफिसर डॉ अतुल मोहन कोचर ने एक समारोह के बीच प्रदान किया है।बताया गया है कि हॉस्पिटल के रख रखाव व सेवा के मामले में यह गुणवत्ता प्रमाण पत्र 25 अगस्त 2023 तक के लिए वैध रहेगी।बता दे कि डंकन हॉस्पीटल इमानुएल हॉस्पिटल एसोसिएशन ( न्यू दिल्ली )की इकाई है,जो,वर्ष 1930 से संचालित है।हॉस्पिटल में जेनरल सर्जरी,डिलवरी,,फिजियोथेरेपी समेत विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं के मामले में बेहतर सेवा व रख रखाव की जांच व समीक्षा के बाद ऊक्त प्रमाण पत्र दिया गया।बता दे कि वित्तीय वर्ष 2020-2021 के तहत कुल 32 479 मरीजो का रजिस्ट्रेसन किया गया।जबकि, रिपीट रजिस्ट्रेसन 76 454 हुआ।यानी कि मरीजो की संख्या में गुणात्मक वृद्धि दर्ज की गई।
इस आशय की पुष्टि करते हुए डंकन हॉस्पिटल के मेडिकल डाइरेक्टर डॉ प्रभु जोसफ ने बताया कि हॉस्पिटल लगातार बेहतर सेवा देने को संकल्पित है।कोविड काल मे यहां मरीजो की सेवा में डॉक्टर समेत सभी नर्सिंग स्टाफ जुटे रहे।
प्रमाण पत्र मिलने पर डंकन के मुख्य प्रबन्धक चन्देश्वर सिंह,वरीय प्रबन्धक माइकल एम्ब्रोस,डॉ नवीन कुमार,प्रोजेक्ट मैनेजर समीर दीगल, समेत सिलास धिमिरे,राकेश कुमार,मधु सिंह,विवेक कुमार आदि ने स्वागत किया है।