रक्सौल।(vor desk )। प्रखंड अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम के नोडल पदाधिकारी डॉ मुराद आलम तथा फार्मासिस्ट अली इरफान के द्वारा मंगलवार को नगर परिषद रक्सौल के वार्ड संख्या-20 में एक तीन वर्षीय बच्चे विराट कुमार के हेल्थ स्क्रीनिंग के दौरान जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित पाया है।जिसके बाद बच्चे के लिए दुआ मांगी जा रही है कि उसका ऑपरेशन सफल हो।स्वस्थ्य हो।
जांच के बाद डॉ आलम ने बताया कि उक्त बच्चे के दिल में जन्मजात छेद है जिसका ईलाज ओपन हार्ट सर्जरी के द्वारा किया जाता है।बच्चे को आर बी एस के टीम के द्वारा सदर अस्पताल मोतिहारी के माध्यम से पटना भेजने की तैयारी चल रही है ।जिसे पी एम सी एच या आई जी आई एम एस पटना में हृदय रोग विशेषज्ञों से जांचोपरांत निःशुल्क ओपन हार्ट सर्जरी के लिए मुख्यमंत्री बाल हृदय रोग कार्यक्रम के अंतर्गत अहमदाबाद रवाना किया जाएगा।डॉ आलम ने बताया कि इस बीमारी का निश्चित कारण अभी तक पता नहीं है। लेकिन कुछ मेडिकल कंडीशन्स, अनुवांशिक कारण भी हो सकते हैं अथवा जो गर्भवती महिला कुछ ख़ास दवा या अल्कोहल का सेवन करती हैं तो इस प्रकार की स्थिति भी इस बीमारी का कारण हो सकता हैं।