रक्सौल।(vor desk )। स्थानीय केसीटीसी काँलेज में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स कराया जायेगा ।जिसके लिए आगामी 13 से 23 दिसम्बर तक नामांकन किया जायेगा। इसकी जानकारी सोमवार को प्राचार्य डाo जयनरायण प्रसाद ने दी।
उन्होंने बताया कि इस कोर्स से अभ्यार्थियों को तीन वर्ष से छह वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के सर्वागीण विकास के लिए शिक्षा देकर तैयार किया जायेगा। नामांकन के लिए कॉलेज में कोर्स हेतु सहायक समन्वयक कुमार अमित को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है।
प्राचार्य ने बताया कि नयी शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चों की शिक्षा पर विशेष बल दिया गया है। इस के तहत नर्सरी टीचर ट्रेनिंग कोर्स तो आरंम्भ किया जा रहा है। बच्चों को मनोविज्ञानिक आधार पर, खेल खेल में शिक्षा दी जाती है। सैदान्तिक व प्रायोगिक दोनों आधार पर शिक्षक अभ्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करेंगे।
कोर्स के माध्यम कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण देने का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है।
ट्रेनिंग नामांकन के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता न्यूनतम इंटर है। कोर्स के लिए केवल महिलाओं का नामांकन होगा।जिसकी आयु सीमा सतरह से पैंतीस वर्ष निर्धारित है। सीट कम होने से पहले आये पहले नामांकन कराया की नीति रखी गयी है। कालेज प्रशासन ने इस कोर्स के आना क्षेत्रीय महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा।