रक्सौल।(vor desk )।भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।भारतीय महावाणिज्य दुतावास द्वारा दुतावास परिसर में ऊक्त प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।इसमे वीरगंज के प्रशासनिक अधिकारी व महावाणिज्य दुतावास के अधिकारी व कर्मी शामिल थे।आयोजन का उद्देश्य खेल कूद व तंदुरुस्ती का महत्व बनाने के साथ ही नेपाली प्रशासन के साथ दुतावास का बेहतर ताल मेल स्थापित करना था।
पांच डबल्स टोली के बिच हुए प्रतियोगिता में सहायक सीडीओ भीम कांत पौडेल व नेपाल पुलिस की प्रतिनिधि टीम विजयी हुई।प्रमुख जिलाधिकारी उमेश कुमार ढकाल व नेपाल राष्ट्र बैंक के प्रतिनिधि की टीम उप विजेता हुई।जिन्हें भारतीय महा वाणिज्य दूत नितेश कुमार ने ट्राफी दे कर सम्मानित किया।मौके पर डिप्टी कौंसुल तरुण कुमार,कौंसुल शैलेन्द्र कुमार,शशि भूषण कुमार आदी उपस्थित थे।