रक्सौल।(vor desk )।इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 47वीं बटालियन पंटोका ने गुप्त सूचना के आधार पर 1 क्विंटल 17 किलो 600 ग्राम गांजा व पिक-अप गाड़ी के साथ एक नेपाली तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी कमांडेंट प्रियव्रत शर्मा ने बताया कि जब्त किए गए गांजा का मूल्य लाखो रूपये में है। गांजा को पिकअप वाहन में छिपाकर एक अज्ञात नेपाली व्यक्ति लेकर जा रहा था। जिसको तुमड़िया टोला से दबोचा गया। गांजा लेकर जाने वाला व्यक्ति नेपाल का निवासी है। जिसकी पहचान नेपाल के पर्सा जिला के जीतपुर, वार्ड नंबर-32, थाना परवानिपुर निवासी रामचंद्र प्रसाद कुशवाहा के 19 वर्षीय पुत्र विजय प्रसाद कुशवाहा के रूप में हुई है। पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वह गांजा को नेपाल से भारत लेकर जा रहा था। श्री शर्मा ने यह भी बताया कि गांजा की तस्करी करने वाला व्यक्ति गांजे के बंडलों को नेपाली नम्बर पिक-अप गाड़ी में बनाये गए गुप्त तहखाने में छुपा कर नेपाल से भारत आ रहा था, परन्तु गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी पंटोका के विशेष कार्यवाही दल द्वारा तस्कर को गांजा के साथ पकड़ने में कामयाब रहे।
इस ऑपरेशन में निरीक्षक उदय कुमार सिंह, उप निरीक्षक ब्रजेश कुमार, मुख्य आरक्षी बिनोद बर्मन एवं सिपाही चेतन कुमार व संजय कुमार शामिल थे। पकडे गए व्यक्ति व जब्त गांजे को आगे कि पूछताछ व कानूनी कार्यवाही हेतु एनसीबी पटना को सुपुर्द किया गया।